Connect with us

Saudi Arab

हरम शरीफ के अंदर लगाए जाएंगे दुनिया के सबसे आधुनिक और तेज इलेक्ट्रोमैकेनिकल सिस्टम

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 02T123444.175

हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुलअजीज के द्वारा मस्जिद-ए-नबवी के अंदर इलेक्ट्रोमैकेनिकल सिस्टम में सुधार और परिवर्तन के लिए मंजूरी दिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हरम शरीफ प्रशासन के द्वारा हाल ही में एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि हमे शाही मंजूरी मिल चुकी है और शाही मंजूरी के मिल जाने के बाद मस्जिद-ए-नबवी में इलेक्ट्रॉनिक सीढ़ियों के साथ-साथ इलेक्ट्रोमैकेनिकल सिस्टम में भी कुछ विशेष परिवर्तन किए जाएंगे।

1283751 1312504989

हरम शरीफ के प्रशासन के द्वारा अपना बयान जारी करते हुए बताया गया है कि मस्जिद-ए-नबवी के अंदर साउंड सिस्टम कंट्रोल सिस्टम पार्किंग के लिए और इसके अलावा यहां पर मौजूद अन्य प्रकार की सेवाओं में भी बेहतरी और गुणवत्ता लाई जाएगी।

 

Advertisement

सभी सेवाओं को और तेज रफ्तार में किया जाएगा प्रशासन के द्वारा यह भी कहा गया है कि बादशाह सलमान की तरफ से शाही मंजूरी के मिल जाने के बाद मस्जिद-ए-नबवी में पूरी दुनिया भर की सबसे आधुनिक प्रकार के इलेक्ट्रो मेकेनिकल सिस्टम लगाए जाएंगे।

masjid nabawi 3842939

सऊदी नेतृत्व की तरफ से इस बात के लिए मंजूरी मिलना इस बात की ओर संकेत करता है कि हरम शरीफ की सेवा करना यहां की सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है।

130314080316ESMF
सऊदी सरकार हरम शरीफ में आने वाले सभी जायरीन को बेहतर से बेहतरीन सुविधा देना चाहता है और इसके लिए वह लगातार अपनी कोशिशें जारी रखता है।

1328076 295705051

9

वहीं दूसरी तरफ हरम शरीफ प्रशासन के प्रमुख जिनका नाम शेख़ डॉक्टर अब्दुल रहमान अल सुडैस है के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि हरम शरीफ के कस्टोडियन किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।

Advertisement