मदीना मुनव्वरा के गवर्नर शहजादा फैसल बिन सलमान के द्वारा कुरान शरीफ के लेखक शेख उस्मान ताई को उनके घर पहुंचकर सऊदी नागरिकता के मिलने की मुबारकबाद पेश की गई है।
आपको बता दें कि शेख उस्मान किंग फहद कंपलेक्स कुरान शरीफ के प्रकाशन मदीना मुनव्वरा में कुरान मजीद के लेखकों के उस्ताद भी हैं।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक शेख उस्मान सा हब को मदीना मुनव्वरा के गवर्नर के द्वारा सऊदी अरब की नागरिकता प्राप्त होने की मुबारकबाद पेश की गई है।
उन्होंने मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि कुरान शरीफ के ख़िदमदगार अरजुल कुरान और किबला इस्लाम में सम्मान के ज्यादा हकदार होते हैं।
शेख उस्मान के बारे में बताया जाता है कि वह पिछले 38 सालों से कुरान शरीफ की सेवा में लगे हुए हैं और उनके द्वारा की गई ख़िदमत के बदले में उन्हें सऊदी अरब की नागरिकता प्रदान करना बेहद ज़रूरी था।
शहजादा फैसल बिन सलमान कुरान शरीफ के लिखने वालों के उस्ताद और प्रमुख शेख़ उस्मान को संबोधित करते हुए उन्होंने एक ऐतिहासिक जुमला भी कहा उन्होंने कहा कि “आप मुझे मदीना का बेटा समझे यहां पर मैं आपको दौलतमंद करने यानी कि
सऊदी अरब की नागरिकता मिलने पर मदीना मुनव्वरा का बेटा बनने पर खुशियों की सौगात लेकर आया हूं यहां पर मैं केवल अपनी ही नहीं बल्कि मदीना शरीफ के सभी लोंगो का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।”