Connect with us

Saudi Arab

कुरान मजीद के लेखक को सऊदी नागरिकता मिलने पर मदीना गवर्नर खुद पहुँचे उनके घर

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 01T145934.096

मदीना मुनव्वरा के गवर्नर शहजादा फैसल बिन सलमान के द्वारा कुरान शरीफ के लेखक शेख उस्मान ताई को उनके घर पहुंचकर सऊदी नागरिकता के मिलने की मुबारकबाद पेश की गई है।

 

Advertisement

आपको बता दें कि शेख उस्मान किंग फहद कंपलेक्स कुरान शरीफ के प्रकाशन मदीना मुनव्वरा में कुरान मजीद के लेखकों के उस्ताद भी हैं।

 

1327811 1057351685

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक शेख उस्मान सा हब को मदीना मुनव्वरा के गवर्नर के द्वारा सऊदी अरब की नागरिकता प्राप्त होने की मुबारकबाद पेश की गई है।

Advertisement

उन्होंने मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि कुरान शरीफ के ख़िदमदगार अरजुल कुरान और किबला इस्लाम में सम्मान के ज्यादा हकदार होते हैं।

 

1327816 1786999012

शेख उस्मान के बारे में बताया जाता है कि वह पिछले 38 सालों से कुरान शरीफ की सेवा में लगे हुए हैं और उनके द्वारा की गई ख़िदमत के बदले में उन्हें सऊदी अरब की नागरिकता प्रदान करना बेहद ज़रूरी था।

Advertisement

2019 5 27 11 46 53 326

शहजादा फैसल बिन सलमान कुरान शरीफ के लिखने वालों के उस्ताद और प्रमुख शेख़ उस्मान को संबोधित करते हुए उन्होंने एक ऐतिहासिक जुमला भी कहा उन्होंने कहा कि “आप मुझे मदीना का बेटा समझे यहां पर मैं आपको दौलतमंद करने यानी कि

सऊदी अरब की नागरिकता मिलने पर मदीना मुनव्वरा का बेटा बनने पर खुशियों की सौगात लेकर आया हूं यहां पर मैं केवल अपनी ही नहीं बल्कि मदीना शरीफ के सभी लोंगो का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।”

Advertisement