Connect with us

Saudi Arab

सऊदी जाने पर इन सभी लोगों को रहना पड़ेगा होटल क्वारंटाइन

Facebook Ad 1200x628 px 80

सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि होटल क्वारंटाइन से छूट दी गई श्रेणियों में शामिल किया गया ऐसा कोई भी व्यक्ति सऊदी अरब पहुंचेगा जिसने के कोरोना वैक्सीन की विभिन्न ख़ुराक़ नहीं ली होगी तो उसे हाउस आइसोलेशन की पाबंदी करनी होगी।

1247911 1347100240

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया कि जो भी व्यक्ति होटल क्वारंटाइन की पाबन्दी से संबंध रखता होगा और उसने कोरोना वैक्सिन की सम्बंधित ख़ुराक़ नही ली होंगी उसे देश के अन्दर पहुँचने पर हाउस आइसोलेशन में बिताना पड़ेगा।

Advertisement

1848528

इस बयान में बताया गया है कि देश मे पहुंचने पर 48 घण्टे के अन्दर स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा मंज़ूर की गई प्रणाली के मुताबिक़ कोरोना टेस्ट होगा। हॉउस आइसोलेशन का अवधि कोरोना टेस्ट की नकारात्मक रिपोर्ट के आने पर खत्म हो जाएगा।

c6340b69 d65e 4be3 9924

कोरोना टेस्ट को शर्त से 8 स से कम उम्र के बच्चे को छूट मिलेगी। देश मे आगमन के 48 घण्टे बाद उनपर से हॉउस आइसोलेशन की पाबन्दी खत्म हो जाएगी। आन्तरिक मंत्रालय के अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि हॉउस आइसोलेशन के उल्लंघन पर निर्धारित किए गए सज़ा दी जाएगी।

1779060

आन्तरिक मंत्रालय के द्वारा निर्देश किया गया है कि सब लोग कोरोना एसओपी की बहुत सख्ती के साथ पाबन्दी करें।

Advertisement