सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि होटल क्वारंटाइन से छूट दी गई श्रेणियों में शामिल किया गया ऐसा कोई भी व्यक्ति सऊदी अरब पहुंचेगा जिसने के कोरोना वैक्सीन की विभिन्न ख़ुराक़ नहीं ली होगी तो उसे हाउस आइसोलेशन की पाबंदी करनी होगी।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया कि जो भी व्यक्ति होटल क्वारंटाइन की पाबन्दी से संबंध रखता होगा और उसने कोरोना वैक्सिन की सम्बंधित ख़ुराक़ नही ली होंगी उसे देश के अन्दर पहुँचने पर हाउस आइसोलेशन में बिताना पड़ेगा।
इस बयान में बताया गया है कि देश मे पहुंचने पर 48 घण्टे के अन्दर स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा मंज़ूर की गई प्रणाली के मुताबिक़ कोरोना टेस्ट होगा। हॉउस आइसोलेशन का अवधि कोरोना टेस्ट की नकारात्मक रिपोर्ट के आने पर खत्म हो जाएगा।
कोरोना टेस्ट को शर्त से 8 स से कम उम्र के बच्चे को छूट मिलेगी। देश मे आगमन के 48 घण्टे बाद उनपर से हॉउस आइसोलेशन की पाबन्दी खत्म हो जाएगी। आन्तरिक मंत्रालय के अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि हॉउस आइसोलेशन के उल्लंघन पर निर्धारित किए गए सज़ा दी जाएगी।
आन्तरिक मंत्रालय के द्वारा निर्देश किया गया है कि सब लोग कोरोना एसओपी की बहुत सख्ती के साथ पाबन्दी करें।