20 सदस्यों वाले ग्रुप के द्वारा सऊदी अरब की निगरानी में जी-20 वाटर प्लेटफार्म की शुरुआत करने का ऐलान किया गया है ताकि साफ पानी की व्यवस्था से जुड़े देशों के बेहतरीन तरीके और उनके अनुभव से लाभ उठाया जा सकते हैं।
अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक यह ऐलान पिछले हफ्ते इटली के निर्माणाधीन दूसरे ऑनलाइन जल बैठक के दौरान की गई थी। सऊदी अरब के कृषि मंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय के मंत्री अब्दुल रहमान अल हज़ली ने इस बैठक के दौरान कहा कि मैं जी20 वाटर प्लेटफार्म को दुनिया के बाकी देशों के साथ प्रभावी तौर पर शेयर करने पर बहुत ही ज्यादा खुश हूँ।
सऊदी अरब की तरफ से जी-20 देशों की अध्यक्षता के दौरान वाटर टीम की तरफ से वाटर मीटिंग पर पहला जी-20 बैठक आयोजित किया गया था जिसमें एक जल नीति तैयार किया गया है जिसका शीर्षक वैश्विक स्तर पर इस्तेमाल के काबिल और बेहद साफ पानी के की व्यवस्था को बढ़ावा देना था। यह प्लेटफार्म पिछले साल देश के तरफ से जी-20 की अध्यक्षता के नतीजे में सामने आया है।
जी-20 में शामिल किए देशों में पानी पर सालाना वार्ता करने पर राजी हुए हैं और प्रारंभिक 5 साल सऊदी अरब की मेजबानी में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नतीजों को शेयर किया है। यह प्लेटफार्म जी-20 देश और दुनिया के मध्य पानी की वार्ता का आधारिक ज़रिया बन गया है।
ख्याल रहे कि 2020 में जी-20 नेताओं के बयान जारी करते हुए कहा गया था कि हम यह स्वीकार करते हैं कि मानवी जिंदगी के लिए सस्ता और इस्तेमाल के काबिल और साफ पानी सफाई और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है जिसके लिए साफ पानी तक पहुंच हासिल करना बहुत जरूरी है।
इस ख़ास मौके पर पर्यावरण मंत्री के द्वारा अपने बयान में पानी पर जी 20 वार्ता का स्वागत करते हुए कहा गया है कि इसके लिए बेहतरीन तरीकों और शोध को शामिल किया जाए इसके साथ ही साथ आधुनिकता और नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।