Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के जी20 निर्माणाधीन वॉटर प्लेटफार्म की सुविधा की शुरुआत, अब नही देखनी पड़ेगी पानी की किल्लत

Facebook Ad 1200x628 px 78

20 सदस्यों वाले ग्रुप के द्वारा सऊदी अरब की निगरानी में जी-20 वाटर प्लेटफार्म की शुरुआत करने का ऐलान किया गया है ताकि साफ पानी की व्यवस्था से जुड़े देशों के बेहतरीन तरीके और उनके अनुभव से लाभ उठाया जा सकते हैं।

2840916 1355538252

अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक यह ऐलान पिछले हफ्ते इटली के निर्माणाधीन दूसरे ऑनलाइन जल बैठक के दौरान की गई थी। सऊदी अरब के कृषि मंत्रालय और पर्यावरण मंत्रालय के मंत्री अब्दुल रहमान अल हज़ली ने इस बैठक के दौरान कहा कि मैं जी20 वाटर प्लेटफार्म को दुनिया के बाकी देशों के साथ प्रभावी तौर पर शेयर करने पर बहुत ही ज्यादा खुश हूँ।

Advertisement

1246616 542220596

सऊदी अरब की तरफ से जी-20 देशों की अध्यक्षता के दौरान वाटर टीम की तरफ से वाटर मीटिंग पर पहला जी-20 बैठक आयोजित किया गया था जिसमें एक जल नीति तैयार किया गया है जिसका शीर्षक वैश्विक स्तर पर इस्तेमाल के काबिल और बेहद साफ पानी के की व्यवस्था को बढ़ावा देना था। यह प्लेटफार्म पिछले साल देश के तरफ से जी-20 की अध्यक्षता के नतीजे में सामने आया है।

saudi watering

जी-20 में शामिल किए देशों में पानी पर सालाना वार्ता करने पर राजी हुए हैं और प्रारंभिक 5 साल सऊदी अरब की मेजबानी में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नतीजों को शेयर किया है। यह प्लेटफार्म जी-20 देश और दुनिया के मध्य पानी की वार्ता का आधारिक ज़रिया बन गया है।

file 21 1460758575465670900 arab news

ख्याल रहे कि 2020 में जी-20 नेताओं के बयान जारी करते हुए कहा गया था कि हम यह स्वीकार करते हैं कि मानवी जिंदगी के लिए सस्ता और इस्तेमाल के काबिल और साफ पानी सफाई और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है जिसके लिए साफ पानी तक पहुंच हासिल करना बहुत जरूरी है।

Advertisement

 

इस ख़ास मौके पर पर्यावरण मंत्री के द्वारा अपने बयान में पानी पर जी 20 वार्ता का स्वागत करते हुए कहा गया है कि इसके लिए बेहतरीन तरीकों और शोध को शामिल किया जाए इसके साथ ही साथ आधुनिकता और नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

Advertisement