अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री शिन किंब्रो के द्वारा सऊदी द्वीपों की हवाओं से ली गई तस्वीरों को शेयर किया गया है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अंतरिक्ष के यात्री के द्वारा बताया गया कि सऊदी द्वीपों को बेहद खूबसूरत बताया गया है उन्होंने कहा है कि देखने वालों को यह लगता है कि यह द्वीप नही बल्कि कैनवस की एक तस्वीर है मगर हकीकत में यह एक खूबसूरत द्वीप है जो सऊदी अरब में स्थित है।
सऊदी अरब की वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के पश्चिमी तट पर लाल सागर में नजर आने वाले यह द्वीप बेहद ही हैरान कर देने वाले हैं। उनका कहना है कि यह बेहद खूबसूरत है और हवाओं से उन्हें देखने पर यह द्वीप हमें अपनी और आकर्षित करते हैं इसके रंग इतने ज्यादा खूबसूरत और चटकीले हैं ऐसा लगता है मानो क़ुदरत ने रंग बिखेर दिए हैं जो कि बेहद खूबसूरत रंग हैं। दिल करता है बस इन्हें देखते जाएं और इन्हें देखने से जो रूह को सुकून मिलता है उसकी बात ही अलग है।
उन्होंने कहा कि इतनी ऊंचाई से देखने पर यह बिल्कुल ही एक पेंटिंग सा नजर आता है लगता ही नहीं कि वास्तविक में यह एक द्वीप है। उन्होंने बताया कि हवाओं से इन द्वीपों का नजारा करने का अनुभव बेहद ही अलग रहा है। वह अपने जीवन में अपने इस खास अनुभव को कभी नहीं भूल पाएंगे।