Connect with us

Saudi Arab

बच्चों को पैसेंजर सीट पर बैठाने पर लगने वाले जुर्माने को इस तारीख़ से किया गया लागू

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 03T122228.871

बच्चों को पैसेंजर सीट पर बैठाने का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने को 3 नवम्बर से लागू कर दिया गया है।

011421 2 child sit front seat

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक विभाग के कानून के मुताबिक 10 साल से कम उम्र के बच्चों को पैसेंजर सीट पर बैठाना उल्लंघन माना जाता है।

Advertisement

a kid who is not allowed to sit in the front seat because she is too young

ट्रैफिक विभाग के द्वारा बताया गया है कि बच्चों को पिछली सीट पर आवंटित कुर्सी पर बैठाना जरूरी होता है। 10 साल से कम उम्र के बच्चों को पैसेंजर सीट पर बैठाने पर कम से कम 300 रियाल और ज्यादा से ज्यादा 500 रियाल का जुर्माना लगाया जा सकता है और संबंधित व्यक्ति को यह जुर्माना भरना होगा जिस किसी ने भी अपने बच्चों को उनके लिए आवंटित की गई सीट पर बैठाने की बजाय पैसेंजर सीट पर बैठाया होगा।

CarSick Getty 594d66c13df78cae81e0bc5c

ट्रैफिक विभाग के द्वारा बयान जारी करते हुए लोगों को बताया गया है कि बनाए गए इस कानून का उल्लंघन किए जाने पर जुर्माने को 3 नवंबर से लागू कर दिया गया है। 3 नवंबर के बाद से जो कोई भी इस तरह का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

 

Advertisement

खयाल रहे कि ट्रैफिक विभाग के द्वारा इस बात को स्पष्ट किया गया है कि इससे केवल उन्ही गाड़ियों को छूट मिल सकती है जिनमें पिछली सीट नहीं होगी।

Advertisement