बहरीन के क्राउन प्रिंस शहजादा सलमान बिन हमद अल खलीफा ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र संघ के क्वार्टर में जलवायु परिवर्तन से संबंधित सऊदी पवेलियन का दौरा किया। सऊदी पवेलियन पहुंचने पर देश के राजदूत शहजादा खालिद बिन बंदर ने बहरीन से खासतौर पर आए क्रॉउन प्रिंस का स्वागत किया।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की एक रिपोर्ट के मुताबिक बहरीन के क्राउन प्रिंस और ग्लासगो में तैनात बहरीन के राजदूत शेख फव्वाद बिन मोहम्मद अल खलीफा ने खासतौर से सऊदी पवेलियन का मुआयना किया है।
बहरीन के क्रॉउन प्रिंस के द्वारा इस खास मौके पर जलवायु परिवर्तन से संबंधित संयुक्त राष्ट्र संघ के कांफ्रेंस में शामिल सऊदी प्रतिनिधि मंडल की गतिविधियों से आगाह किया है। बहरीन के क्रॉउन प्रिंस के द्वारा कहा गया कि सऊदी प्रतिनिधि मंडल के द्वारा जलवायु परिवर्तन शमन के लिए सऊदी विजन 2030 के तहत सऊदी अरब की योजनाओं और पहल के बारे में बताया है।
सऊदी राजदूत के द्वारा पवेलियन का दौरा करने पर बहरीन के क्रॉउन प्रिंस का शुक्रिया अदा किया गया है।