Connect with us

Saudi Arab

आज से 84 साल पहले हज के सभी यात्री पहले इस जगह पर इकट्ठा होते थे फिर साथ में आगे बढ़ता था उनका कारवाँ

Louis Nicolas de Lespinasse Mecca La Mecque 1787

पहले के ज़माने में हज आज के ज़माने से बेहद अलग होता था यहाँ तक कि उस ज़माने में हज के लिए रवाना हुए सभी लोग जब सऊदी अरब पहुंचते थे

तो वह सभी लोग सऊदी अरब में एक खास जगह पर इकट्ठा होते थे। इस खास जगह को लोग “अल मुर्बाज़” के नाम से जानते हैं।

Advertisement

 

अल अख़बरिया और अल मरसड अखबार की खबरों के मुताबिक अल मबरोज अल सलाम मोहल्ले के दक्षिण में स्थित है।

hajj 84 years ago 1

यह जगह अल सलाम मनोरंजन केन्द्र के दक्षिण गेट के सामने है।

Advertisement

 

रियाद और उसके उपनगरों के हज यात्री यहाँ पर इकट्ठा हुआ करते थे। अतीत में पिछले जमाने तक इस जगह का नाम अल करीना हुआ करता था

Louis Nicolas de Lespinasse Mecca La Mecque 1787

वहां पर जब यह सभी लोग इकट्ठा हुआ करते थे उसके बाद मोटर पर सवार होकर मक्का मुकर्रमा का रुख करते थे

Advertisement

और अपने सफर की शुरूआत करते थे बाद में इसे अल मबरूज़ के नाम से भी कहा जाने लगा।

p06j0b51
एक रिपोर्ट के मुताबिक अल मबरूज़ से हाजियों का आखिरी कारवां 1358 हिजरी में निकाला गया था यह तकरीबन 84 साल पहले की बात है

जब ऐसा हुआ था इस खास कारवाँ का नेतृत्व उस वक़्त बादशाह अब्दुल अजीज के एक खास दोस्त जिनका नाम सालेह बिन हदयानी था

1149881 1215709302

ने किया था उनको बाद में अल रमा का गवर्नर भी बना दिया गया था।

Advertisement