Connect with us

Saudi Arab

शुक्रवार से मस्जिद अल हराम में नमाज का परमिट जारी करना बंद कर दिया जाएगा

1170881 1410106362

सऊदी अरब में हज और उमरा सिक्योरिटी फोर्स के कमांडर मेजर जनरल मोहम्मद अल बसामी द्वारा बयान देते हुए कहा गया कि शुक्रवार के दिन से मस्जिद हराम में नमाज के परमिट को जारी करना बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मस्जिद अल हराम के चारों तरफ से सिर्फ हज के लिए परमिट रखने वाले लोगों को ही जाने की इजाज़त मिल सकेगी उन्होंने बताया

Advertisement

कि अभी तक मस्जिद अल हराम में नमाज के लिए परमिट जारी किए जा रहे हैं जो कि शुक्रवार के बाद से बंद कर दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मक्का मुकर्रमा में हाजियों के स्वागत का अमल शुरू कर दिया जाएगा और मस्जिद अल हराम को हज सीज़न के लिए तैयार कर दिया जाएगा। सऊदी अरब के अल वतन की रिपोर्ट के मुताबिक अल बसामी ने बताया

कि हज सीजन के हवाले से अब तक जितने भी स्कीमों का अब तक ऐलान किया जा चुका है सभी स्कीमों का मकसद सिर्फ यह है कि हर तरह से हाजियों को सुविधा पहुंचाई जा सके।

Advertisement

 

उन्होंने यह उम्मीद जाहिर करते हुए बताया कि सभी सऊदी नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी हज की सभी स्कीमों को कामयाब बनाने की खातिर अपना योगदान दें।

इस जज्बे के साथ सभी लोग सहयोग करें कि ज़ायरीन बेहद आसानी के साथ और सुविधा के साथ अपने हज के सभी फ़र्ज़ को अंजाम दे सकें। और पूरे सुकून और इत्मीनान के साथ अपने शहरों को वापस जा सकें।

Advertisement