सऊदी अरब में हज और उमरा सिक्योरिटी फोर्स के कमांडर मेजर जनरल मोहम्मद अल बसामी द्वारा बयान देते हुए कहा गया कि शुक्रवार के दिन से मस्जिद हराम में नमाज के परमिट को जारी करना बंद कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मस्जिद अल हराम के चारों तरफ से सिर्फ हज के लिए परमिट रखने वाले लोगों को ही जाने की इजाज़त मिल सकेगी उन्होंने बताया
कि अभी तक मस्जिद अल हराम में नमाज के लिए परमिट जारी किए जा रहे हैं जो कि शुक्रवार के बाद से बंद कर दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मक्का मुकर्रमा में हाजियों के स्वागत का अमल शुरू कर दिया जाएगा और मस्जिद अल हराम को हज सीज़न के लिए तैयार कर दिया जाएगा। सऊदी अरब के अल वतन की रिपोर्ट के मुताबिक अल बसामी ने बताया
कि हज सीजन के हवाले से अब तक जितने भी स्कीमों का अब तक ऐलान किया जा चुका है सभी स्कीमों का मकसद सिर्फ यह है कि हर तरह से हाजियों को सुविधा पहुंचाई जा सके।
उन्होंने यह उम्मीद जाहिर करते हुए बताया कि सभी सऊदी नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी हज की सभी स्कीमों को कामयाब बनाने की खातिर अपना योगदान दें।
इस जज्बे के साथ सभी लोग सहयोग करें कि ज़ायरीन बेहद आसानी के साथ और सुविधा के साथ अपने हज के सभी फ़र्ज़ को अंजाम दे सकें। और पूरे सुकून और इत्मीनान के साथ अपने शहरों को वापस जा सकें।