Connect with us

Saudi Arab

आखिर क्या हैं सऊदी में बने ग्रीन मुशायर मुकद्दस प्रोग्राम ?

2021 07 18T114526.656

सऊदी अरब में मक्का और मुशायर मुकद्दस रॉयल कमिशन के द्वारा मीना, मुज़दलफ़ा, और अरफ़ात के लिए ग्रीन इनीशिएटिव प्रोग्राम तैयार किया गया है।

रॉयल कमीशन की सहायक कम्पनी मीना, मुज़दलफ़ा, अरफ़ात के माहौल को बहतर बनाना क्या गांव के भूमि की रक्षा करना और इसके बस्तियों को बंजर बनाने से रोकने के लिए खास तरह के कदम उठाना।

Advertisement

यह प्रोग्राम ग्रीन सऊदी अरब इनीशिएटिव से जुड़ा हुआ है और इसे ग्रीन मुशायर मुकद्दस का नाम दिया गया है। अल अरबिया की न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीन मुशायर मुकद्दस प्रोग्राम 4 अहम बिंदु पर आधारित है।

982566 1860164232

एहराम प्रोग्राम जिसका मकसद एहराम की चादर को रीसाइक्लिंग के चरण में प्रवेश कराना है।

 

Advertisement

Mina min

इस कदम के तहत ऐसी सामग्री जो कि बाहर से मंगाई जा रही हो उन से 45% कम लागत पर देश में तैयार हो सकती हैं रीसाइकिल प्रोग्राम के तहत जो भी ठोस कचरा जमा किया जाता है

उसे पुनर्नवीनीकरण करके दोबारा से रीसाइक्लिंग करके नए उत्पादों को तैयार किया जाता है।

Muzdalifah 3 1024x683 1

इसके अलावा साधारण प्रकार के कचरे को इकट्ठा करके उसे अलग कर लिया जाता है और फिर उसके अन्दर से उपयोगी सामान को निकाल लिया जाता है।

Advertisement

इस क्रम में तहारा प्रोग्राम बनाया गया है इस प्रोग्राम का मकसद 90,000 सैनीटाइज़र का वितरण करना है। मीना में पैदल चलने वाले लोगों के फुटपाथ वाले रास्ते पर मौजूद शौचालयों की सफाई और उनकी व्यवस्था भी करना है।

Advertisement