Connect with us

Saudi Arab

सऊदी नागरिक ने 8 साल मेहनत करके संगमरमर पर लिखा पूरा कुरान शरीफ, गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

ezgif.com gif maker 92

सऊदी अरब में तबूक के निवासी हेसान अल अनज़ी एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने अपने अनोखे काम की वजह से नाम बनाया है। दरअसल उन्होंने अपनी शिल्पकारी का हुनर दिखाते हुए अपनी पूरी श्रद्धा को जाहिर किया है।

दरअसल एहसान ने संगमरमर के 30 सिलों के ऊपर कुरान शरीफ के सिपारों को उस्मानी सुलेखों में लिखे हैं और यह काम उन्होंने पूरे 8 सालों में अंजाम दिया है।

Advertisement

14 quran 1 0

सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक तबुक के नागरिक एहसान अल अनज़ी ने बताया कि वह अपने इस काम को सऊदी अरब के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की ख्वाहिश रखते हैं।

14 quran 4 0

सऊदी सरकार का कहना है कि सऊदी अरब में शिल्पकारी का हुनर बहुत ही पुराना है यह इस देश के द्वारा इसके सबसे ज्यादा पुराने और यादगार कलाओं में से एक है यानी कि पत्थर को तराशने का हुनर विरासत में पाया गया है।

1 07 18T110824.943

नक्काशी की कला को मान्यता दिलाने के लिए और इसे पुनर्जीवित करने के लिए पुरावशेषों का संरक्षण करना बेहद जरूरी है।

Advertisement

हेसान ने बताया कि मुझे करीब 20 साल पहले अरबी के सुलेखकों का पत्थरों पर नक्काशी करने का शौक पैदा हुआ था मेरी कोशिश यही थी कि पत्थरों पर खूबसूरत कलाकृतियां तराशु और फिर उन्हें दुनिया के सामने पेश करूँ।

1170921 431977191 1

उन्होंने बताया कि वह ग्रेनाइट के पत्थरों और तबूक के खास शख्त बड़े-बड़े पत्थरों पर अपनी कलाकृतियां को तरासते हैं।

Advertisement