सऊदी अरब में तबूक के निवासी हेसान अल अनज़ी एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने अपने अनोखे काम की वजह से नाम बनाया है। दरअसल उन्होंने अपनी शिल्पकारी का हुनर दिखाते हुए अपनी पूरी श्रद्धा को जाहिर किया है।
दरअसल एहसान ने संगमरमर के 30 सिलों के ऊपर कुरान शरीफ के सिपारों को उस्मानी सुलेखों में लिखे हैं और यह काम उन्होंने पूरे 8 सालों में अंजाम दिया है।
सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक तबुक के नागरिक एहसान अल अनज़ी ने बताया कि वह अपने इस काम को सऊदी अरब के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की ख्वाहिश रखते हैं।
सऊदी सरकार का कहना है कि सऊदी अरब में शिल्पकारी का हुनर बहुत ही पुराना है यह इस देश के द्वारा इसके सबसे ज्यादा पुराने और यादगार कलाओं में से एक है यानी कि पत्थर को तराशने का हुनर विरासत में पाया गया है।
नक्काशी की कला को मान्यता दिलाने के लिए और इसे पुनर्जीवित करने के लिए पुरावशेषों का संरक्षण करना बेहद जरूरी है।
हेसान ने बताया कि मुझे करीब 20 साल पहले अरबी के सुलेखकों का पत्थरों पर नक्काशी करने का शौक पैदा हुआ था मेरी कोशिश यही थी कि पत्थरों पर खूबसूरत कलाकृतियां तराशु और फिर उन्हें दुनिया के सामने पेश करूँ।
उन्होंने बताया कि वह ग्रेनाइट के पत्थरों और तबूक के खास शख्त बड़े-बड़े पत्थरों पर अपनी कलाकृतियां को तरासते हैं।