Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब लोगों को प्रदान कर रहा, तारों और आकाशगंगाओं के देखने का अवसर

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 17T191110.408

सऊदी अरब में खगोलीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सितारों और आकाशगंगाओं के अवलोकन और अध्ययन की सुविधाएं दी जा रही हैं।

दुनिया के अलग अलग क्षेत्रों में बसने वाले लाखों हज़ारों की तादाद में लोग आकाशगंगा और सितारों को देखने में आसाधारण दिलचस्पी रखते हैं।

Advertisement

Via Lactea vista desde Chile EXP05 copia

सऊदी अरब इस हवाले से एक आदर्श क्षेत्र है। यह अरब प्रायद्वीप के ज्यादातर इलाकों को अपने अन्दर समाए रखे हुए है। यहां सितारों और आकाशगंगा के अवलोकन के बहुत सारी संभावनाएं मौजूद हैं।

918631 998087496
सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक आकाशगंगाओं, और सितारों के अवलोकन में ऊंचे ऊंचे पहाड़, वादियां, पहाड़ियां, मैदान, टीले, विस्तृत रेगिस्तान का बड़ा हिस्सा शामिल है।

333 0
यह सब आसमान के गुम्बद के नीचे स्थित है जहाँ से असँख्य सितारों का अवलोकन किया जा सकता है।

यहां पर रात के वक्त से शहरों के शोर और उनकी रौशनी से कहीँ दूर ग्रह, सितारे, उल्का, धूमकेतु, का अविस्मरणीय नज़ारा कोई भी बेहद आसानी से देख सकता हैं।

1170546 1665534667

किंग अब्दुलअजीज यूनिवर्सिटी खगोल विज्ञान से जुड़े डॉक्टर हसन अली ने बताया

Advertisement

कि यहां पर अल रुबा अल खाली, अल नफूद अल कबीर, अल देहना, तबूक के पश्चिम में स्थित ऐसे रेगिस्तानी स्थल मौजूद हैं, जहाँ से सितारों का अवलोकन बहुत आसान है।

Advertisement