सऊदी अरब की पवित्र मस्जिदों के मैनेजमेन्ट के द्वारा इस साल खास स्कीम के तहत आपकी छतरी आपके हाथों में के शीर्षक के साथ मस्जिद अल हराम के ज़ायरीन और यहां पर आने वाले सभी नमाजियों और अधिकारियों में अब तक करीब 12,000 छतरियां बांटी जा चुकी हैं।
पवित्रा मस्जिदों के मैनेजमेंट के द्वारा यह स्कीम हज सीज़न के हवाले से चलाई जा रही है इस स्कीम को पहले भी चलाया जा चुका है सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पवित्र मस्जिद के मैनेजमेंट सामाजिक सेवाओं के संस्थान के इनचार्ज जूनादि बिन अली ने बताया
कि पवित्र मस्जिदों के मैनेजमेंट हज ज़ायरीन, नमाजी मस्जिद अल हराम के ज़ायरीन और अधिकारियों को धूप से बचाने के लिए और कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के लिए सावधानी के विभिन्न उपाय कर रही है।
उन्होंने बताया कि सऊदी में हज से जुड़ी कई स्कीम बनाई गई है जिसके तहत “आप की छत्तरी आपके हाथों में” इन्ही में से एक है।
जुनादि ने बताया कि पवित्र मस्जिदों की मैनेजमेंट यह चाहती है कि यहां पर आने वाले सभी जायरीन हज ज़ायरीन यहां आने वाले नमाजी और सभी अधिकारी कामयाब तरीके से इस हज सीज़न को मुकम्मल करें।
और हज के खत्म होते तक औऱ उसके बाद सभी लोग स्वस्थ और सुरक्षित रहें।