सऊदी अरब के द्वारा दो नए मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर (एमवीएनओ) लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं।
देश के टेलीफोनिक कम्युनिकेशन सेक्टर में प्रतिस्पर्धा की प्रक्रिया बहुत ही तेजी के साथ बढ़ चुकी है। सऊदी कम्युनिकेशन एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कमिशन के तरफ से नए लाइसेंस इंटीग्रेटेड टेलीकॉम मोबाइ
ल कंपनी और फ्यूचर नेटवर्क कम्युनिकेशन कंपनी को जारी किए जा चुके हैं।
वर्तमान में पेश आए घटनाक्रमों के बाद साल 2014 में पेश किए गए जाने के बाद से अब तक जारी किए गए परमट की तादाद 4 गुनी हो चुकी है।
इससे पहले कमीशन की तरफ से वर्जिन मोबाइल और इत्तेहाद जोवारा को लाइसेंस जारी किया जा चुका है।
एमवीएनओ लाइसेंस रखने वाली एजेंसी के द्वारा उपयोगकर्ताओं को वॉइस कॉल, एसएमएस, इंटरनेट, वॉइस मेल और मीडिया सेवाएं प्रदान किया जा सकता है।
सीआईटीसी के डिप्टी रेगुलेटरी और कमीशन सेक्टर के डिप्टी गवर्नर अब्दुल रहमान अल रेजाजी के मुताबिक सामान्य टेलीकॉम कंपनियों की तरह वर्चुअल ऑपरेटर के पास अपना फ्रेकुएवेंसी स्पेक्ट्रम या मोबाइल टावर और ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर नही होता है।