Connect with us

Saudi Arab

इस मुस्लिम देश ने मस्जिद में ईदुल अज़हा की नमाज़ के लिए दे दी इजाज़त, कहा हर मुसलमान ज़रूर पहुँचे

Eid ul Adha will celebrate tomorrow in Saudi Arabia as first day

सऊदी अरब में इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के मंत्री शेख डॉक्टर अब्दुल लतीफ अल शेख़ के द्वारा ईद उल अजहा की नमाज को लेकर नया ऐलान किया गया है उन्होंने बताया कि ईद उल अजहा की नमाज के लिए खुले और बंद जगहों की तादाद बढ़ाने का निर्देश दिया जा चुका है।

 

Advertisement

इस साल ईद की नमाज के लिए छोटे बड़े मस्जिदों के अलावा खुली जगहों में भी ईद उल अजहा की नमाज अदा किया जाएगा क्योंकि नमाज के दौरान सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखना जरूरी है इसलिए इस बार ज्यादा से ज्यादा मस्जिदों के अंदर नमाज बढ़ाने की व्यवस्था कराई जाएगी।1211321 594825842

 

सऊदी अरब के न्यूज़ 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के मंत्री का कहना है कि ईद उल अजहा की नमाज के खास मौके पर कोरोना वायरस से बचाव की खातिर सावधानी के सभी उपायों का विशेष रूप से ख्याल रखा जाएगा।1133386 833362718 1

उन्होंने बताया कि ईद उल अजहा की नमाज सूरज निकलने के ठीक 15 मिनट के बाद देश के सभी इलाकों में अदा करने की व्यवस्था की गई है।

सऊदी अरब में इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के मंत्री शेख डॉक्टर अब्दुल लतीफ अल शेख़ ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन भी स्वास्थ्य उपायों को बताया गया है सभी लोग उसका अनिवार्य रूप से पालन करें।

Advertisement

1170651 681792763

हमारे तरफ से छोटी-छोटी टीम बनाई गई है जो कि मस्जिदों के अंदर पूर्ण रूप से निरीक्षण करने का काम करेंगी ईद उल अजहा की नमाज उसी जगह पर होगी जिन जगहों पर तैयारियां पूर्ण हो चुकी होंगी और सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया होगा।

Advertisement