सऊदी अरब में इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के मंत्री शेख डॉक्टर अब्दुल लतीफ अल शेख़ के द्वारा ईद उल अजहा की नमाज को लेकर नया ऐलान किया गया है उन्होंने बताया कि ईद उल अजहा की नमाज के लिए खुले और बंद जगहों की तादाद बढ़ाने का निर्देश दिया जा चुका है।
इस साल ईद की नमाज के लिए छोटे बड़े मस्जिदों के अलावा खुली जगहों में भी ईद उल अजहा की नमाज अदा किया जाएगा क्योंकि नमाज के दौरान सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखना जरूरी है इसलिए इस बार ज्यादा से ज्यादा मस्जिदों के अंदर नमाज बढ़ाने की व्यवस्था कराई जाएगी।
सऊदी अरब के न्यूज़ 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के मंत्री का कहना है कि ईद उल अजहा की नमाज के खास मौके पर कोरोना वायरस से बचाव की खातिर सावधानी के सभी उपायों का विशेष रूप से ख्याल रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि ईद उल अजहा की नमाज सूरज निकलने के ठीक 15 मिनट के बाद देश के सभी इलाकों में अदा करने की व्यवस्था की गई है।
सऊदी अरब में इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के मंत्री शेख डॉक्टर अब्दुल लतीफ अल शेख़ ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन भी स्वास्थ्य उपायों को बताया गया है सभी लोग उसका अनिवार्य रूप से पालन करें।
हमारे तरफ से छोटी-छोटी टीम बनाई गई है जो कि मस्जिदों के अंदर पूर्ण रूप से निरीक्षण करने का काम करेंगी ईद उल अजहा की नमाज उसी जगह पर होगी जिन जगहों पर तैयारियां पूर्ण हो चुकी होंगी और सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया होगा।