Connect with us

Saudi Arab

सऊदी ने छेड़ी मुहीम, दुनिया को कोरोना से कैसे बचाया जाए, रियाद फोरम

1170496 493425074

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोग्राम में वक्ताओं के द्वारा प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा, सामाजिक समावेश और कोविद के बाद की दुनिया में भागीदारी सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।

बताया गया कि इस खास प्रोग्राम की मेजबानी एक सऊदी गैर सरकारी संगठन सऊदी ग्रीन बिल्डिंग फोरम के द्वारा की गई थी

Advertisement

यह संगठन सतत विकास से संबंधित संयुक्त राष्ट्र के उच्च स्तर के राजनीतिक फोरम का हिस्सा है।

2712706 34616999

यह फोरम जोकि 15 जुलाई तक जारी रहा है इसमें सतत विकास लक्ष्यों और उससे जुड़े जानकारी के बारे में रौशनी डाली गयी है।

प्रोग्राम के द्वारा इस विषय पर चर्चा की गई कि सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों के किरदार के मध्य दूरी को किस तरह से खत्म किया जा सकता है ताकि संयुक्त राष्ट्र की तरफ से निर्धारित किए गए सतत विकास के मकसद को हासिल किया जा सके।

Advertisement

सऊदी ग्रीन बिल्डिंग फोरम के सेक्रेटरी जनरल फैसल अल फ़ज़ल के द्वारा अरब न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए बताया गया

कि सऊदी अरब की राजधानी से यह बैठक आयोजित करना एक असाधारण कामयाबी है।

sdgs globalgoalsforsust okaz

इस बैठक में स्वास्थ्य सुनिश्चित करने, जलवायु स्थिरता और संसाधन दक्षता, सुरक्षित पर्यावरण, कोरोना महामारी से टिकाऊ और लचकदार बहाली पर खास तौर से चर्चा की गई।

Advertisement