अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोग्राम में वक्ताओं के द्वारा प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा, सामाजिक समावेश और कोविद के बाद की दुनिया में भागीदारी सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।
बताया गया कि इस खास प्रोग्राम की मेजबानी एक सऊदी गैर सरकारी संगठन सऊदी ग्रीन बिल्डिंग फोरम के द्वारा की गई थी
यह संगठन सतत विकास से संबंधित संयुक्त राष्ट्र के उच्च स्तर के राजनीतिक फोरम का हिस्सा है।
यह फोरम जोकि 15 जुलाई तक जारी रहा है इसमें सतत विकास लक्ष्यों और उससे जुड़े जानकारी के बारे में रौशनी डाली गयी है।
प्रोग्राम के द्वारा इस विषय पर चर्चा की गई कि सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों के किरदार के मध्य दूरी को किस तरह से खत्म किया जा सकता है ताकि संयुक्त राष्ट्र की तरफ से निर्धारित किए गए सतत विकास के मकसद को हासिल किया जा सके।
सऊदी ग्रीन बिल्डिंग फोरम के सेक्रेटरी जनरल फैसल अल फ़ज़ल के द्वारा अरब न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए बताया गया
कि सऊदी अरब की राजधानी से यह बैठक आयोजित करना एक असाधारण कामयाबी है।
इस बैठक में स्वास्थ्य सुनिश्चित करने, जलवायु स्थिरता और संसाधन दक्षता, सुरक्षित पर्यावरण, कोरोना महामारी से टिकाऊ और लचकदार बहाली पर खास तौर से चर्चा की गई।