Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के Sheikh Bandar Balela को हज खुत्बा देने का मिला मौका, कहा अब ज़िंदगी मे और क्या चाहिए

1170381 1111688038

सऊदी अरब में इस साल के हज की तैयारियां जोरो शोरों पर है और बहुत जल्द ही सभी हाजी अपने हज के फ़र्ज़ को अदा कर लेंगे इस दौरान सऊदी में विभिन्न लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

खबरें मिल रही है कि हरमैन शरीफेन के मैनेजमेंट के द्वारा इस साल हज के सीज़न के लिए खास तौर पर शेख़ बंदर बलीला को अरफ़ा का ख़ुत्बे देने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक हरमैन शरीफेन मैनेजमेंट के द्वारा सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि मस्जिद अल हराम के ख़तीब और इमाम शेख बंदर बलीला अरफा के दिन खुत्बा पेश करेंगे और वह ही नमाज की इमामत भी कराएंगे।

 

याद रहे कि 9 जिल्हिज़्ज़ को वक़ूफ़ अरफ़ात के दिन जोहर और असर की नमाज़ के बीच कसर नमाज़ तकदीम पढ़ाई जाती है।

Advertisement

इस ख़ास मौके पर अरफ़ात के मैदान की मस्जिद निमरा में सभी हाजी जमा होते हैं हज का ख़ुत्बा सभी एक साथ सुनते हैं और जोहर और असर की नमाज एक साथ मिलकर अदा करते हैं इस के बाद सूरज डूब जाने तक हज का रुक्न आज़म वक़ूफ़ अरफ़ात अदा किया जाता है।

Advertisement