सऊदी अरब में इस साल के हज की तैयारियां जोरो शोरों पर है और बहुत जल्द ही सभी हाजी अपने हज के फ़र्ज़ को अदा कर लेंगे इस दौरान सऊदी में विभिन्न लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
खबरें मिल रही है कि हरमैन शरीफेन के मैनेजमेंट के द्वारा इस साल हज के सीज़न के लिए खास तौर पर शेख़ बंदर बलीला को अरफ़ा का ख़ुत्बे देने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक हरमैन शरीफेन मैनेजमेंट के द्वारा सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि मस्जिद अल हराम के ख़तीब और इमाम शेख बंदर बलीला अरफा के दिन खुत्बा पेश करेंगे और वह ही नमाज की इमामत भी कराएंगे।
याद रहे कि 9 जिल्हिज़्ज़ को वक़ूफ़ अरफ़ात के दिन जोहर और असर की नमाज़ के बीच कसर नमाज़ तकदीम पढ़ाई जाती है।
इस ख़ास मौके पर अरफ़ात के मैदान की मस्जिद निमरा में सभी हाजी जमा होते हैं हज का ख़ुत्बा सभी एक साथ सुनते हैं और जोहर और असर की नमाज एक साथ मिलकर अदा करते हैं इस के बाद सूरज डूब जाने तक हज का रुक्न आज़म वक़ूफ़ अरफ़ात अदा किया जाता है।