Connect with us

Sports

टोक्यो ओलिंपिक के लिए तैयार है सऊदी ,भारत से ज़्यदा गोल्ड जितने की उम्मीद

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 17T114641.374

 

जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक 2020 में यूरो के मुकाबले में सऊदी अरब की जुडोको सानी अल कहतानी को भी राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।

Advertisement

 

अरब न्यूज के मुताबिक खेलो के अखबार अल रियादिया के हवाले से बताया है कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के द्वारा सोमवार का ऐलान किया गया है कि ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए सानी को शामिल कर लिया गया है।

tokyo olypics afp 1

 

अल कहतानी टोक्यो में सऊदी ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाली 33वीं खिलाड़ी बन चुकी हैं। अल कहतानी ओलंपिक के जूडो मुकाबलों के साथ सऊदी अरब की तरफ से जूडो मुकाबले में सुलेमान हम्माद भी हिस्सा लेने वाले हैं जो कि पुरुष चैंपियनशिप में सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करेंगे।

1054926 1171693680

 

यह दूसरा मौका रहा है जब कि सुलेमान हम्माद ओलंपिक में सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करते नज़र आएंगे।

अन्य सऊदी एथिलीट में सिराज अल सलीम, और महमूद अल हमीद वेटलिफ्टिंग, हुसैन अली रजा रोइंग, तारीक हमदी कराटे, युसूफ बु उरश स्विमिंग, अली अल खिज़रवी टेबल टेनिस, सईद अल मुतिरी शूटिंग में हिस्सा लेने वाले हैं

Advertisement

जब कि 22 खिलाड़ी सऊदी अरब पर फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।

यास्मीन अल दबाग औऱ माज़ीन अल यासीन एथलेटिक्स में हिस्सा लेँगे।

Advertisement