जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक 2020 में यूरो के मुकाबले में सऊदी अरब की जुडोको सानी अल कहतानी को भी राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।
अरब न्यूज के मुताबिक खेलो के अखबार अल रियादिया के हवाले से बताया है कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के द्वारा सोमवार का ऐलान किया गया है कि ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए सानी को शामिल कर लिया गया है।
अल कहतानी टोक्यो में सऊदी ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाली 33वीं खिलाड़ी बन चुकी हैं। अल कहतानी ओलंपिक के जूडो मुकाबलों के साथ सऊदी अरब की तरफ से जूडो मुकाबले में सुलेमान हम्माद भी हिस्सा लेने वाले हैं जो कि पुरुष चैंपियनशिप में सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह दूसरा मौका रहा है जब कि सुलेमान हम्माद ओलंपिक में सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करते नज़र आएंगे।
अन्य सऊदी एथिलीट में सिराज अल सलीम, और महमूद अल हमीद वेटलिफ्टिंग, हुसैन अली रजा रोइंग, तारीक हमदी कराटे, युसूफ बु उरश स्विमिंग, अली अल खिज़रवी टेबल टेनिस, सईद अल मुतिरी शूटिंग में हिस्सा लेने वाले हैं
जब कि 22 खिलाड़ी सऊदी अरब पर फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।
यास्मीन अल दबाग औऱ माज़ीन अल यासीन एथलेटिक्स में हिस्सा लेँगे।