स्थानीय नौजवानों को शिक्षा देने की ख़ातिर लॉजिस्टिक के क्षेत्र में काम करने में सक्षम बनाने के लिए पिछले रोज मंगलवार को सऊदी अरब के लॉजिस्टिक एकेडमी लॉन्च की गई है।
सऊदी अरब की न्युज़ रिपोर्ट के मुताबिक इस एकेडमी के जरिए से सऊदी अरब में लॉजिस्टिक के क्षेत्र में छात्र छात्राओं के हुनर को उभारने के लिए उन्हें तकनीकी शिक्षा और ट्रेनिंग दी जाएगी।
लॉजिस्टिक एकेडमी के स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी के जरिए से यहां पर आने वाले विभिन्न छात्र छात्राओं को खास तरह के प्रशिक्षण प्रोग्राम में हिस्सा लेने का अवसर मिल सकेगा
जिसके बाद अकैडमी ग्लोबल लॉजिस्टिक सेंटर की हैसियत के साथ अपने क्षमताओं को और भी मजबूत कर सकेगा।
यह लॉजिस्टिक एकेडमी युवाओं को इस क्षेत्र में तैयार करने के साथ-साथ उनको नौकरियों के अवसर भी प्रदान करेगा
पिछले दिनों मंगलवार के दिन एकेडमी का उद्घाटन समारोह था जिसके दौरान प्राइवेट सेक्टर के साथ 300 से भी ज्यादा सऊदी पुरुष और महिलाओं को नौकरी देने के लिए 11 विभिन्न अनुबंध पर दस्तखत कराए गए हैं।
सऊदी लॉजिस्टिक एकेडमी के शुभारंभ के मौके पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन रूमी बिन मोहम्मद अल रूमी ने बताया
कि एकेडमी के आने वाले सेमेस्टर के शुरुआत पर छात्रों के लिए विभिन्न में प्रोग्राम भी रखे जाएंगे।