Connect with us

Saudi Arab

अल शिरकिया और बहा में राष्ट्रीय दिवस की खास तैयारियां

Facebook Ad 1200x628 px 21 1

सऊदी अरब में एक राष्ट्रीय दिवस के खास मौके पर देश के सभी शहरों बस्तियों कस्बा कमिश्नरी और तहसीलों में सरकारी इमारतों सड़कों विभिन्न संस्थानों विभिन्न चौराहों और मनोरंजन स्थल को बिजली के लैंप के साथ रोशन कर दिया गया है और हर जगह पर राष्ट्रीय झंडे को सजाया गया है आपको बता दें कि राष्ट्रीय दिवस हर साल 23 दिसंबर को मनाया जाता है।

20 day 5

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक बहा को सऊदी अरब के इन क्षेत्रों में से एक माना जाता है जहां पर राष्ट्रीय दिवस के जश्न को धूमधाम से मनाया जाता है यहां पर इस खास मौके पर रंगारंग प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं और इस खास मौके पर पारंपरिक रूप से पूरे जोशो खरोश के साथ राष्ट्र दिवस का भरपूर आनंद उठाया जाता है और इसका प्रदर्शन किया जाता है।

Advertisement

20 day 2

बहा में पब्लिक प्लेस और इसके अलावा सरकारी इमारतों पर 1314 बोर्ड लगाए गए हैं और इन बोर्ड पर देश के महान नेतृत्व को राष्ट्र दिवस की मुबारकबाद पेश की गई है। उनका समग्र क्षेत्रफल 6 हज़ार वर्ग मीटर से भी कहीं ज्यादा है।

20 day 3 0

इसके अलावा बहा के शहरों के बेहद अहम क्षेत्रों पर अट्ठारह स्क्रीने लगाई गई हैं जबकि इमारतों, सार्वजनिक संस्थानों पुल और पहाड़ों पर खूबसूरत कुमकुमें लगाए गए हैं इनकी समग्र लंबाई के बारे में बताया जा रहा है कि यह करीब 109110 मीटर है।

Advertisement