Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में राष्ट्रीय दिवस के मौके पर कौन कौन से SOP अनिवार्य है

Facebook Ad 1200x628 px 20 1

सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा कोविड-19 वायरस के फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय दिवस के मौके पर कोरोना एसओपी का ऐलान कर दिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि राष्ट्र दिवस के मौके पर खुद को ही नहीं बल्कि अपने चारों तरफ मौजूद लोगों को भी कोरोना वायरस से बचाने की पूरी व्यवस्था की जाए और कोरोना एसओपी का उचित ढँग से पालन किया जाए।

1236636 1630005324

उनके द्वारा जारी किए गए बयान में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय दिवस के किसी भी प्रोग्राम में बगैर वैक्सिन के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है। बगैर वैक्सीन वाले व्यक्तियों को प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा। इसके लिए तवक्कलना एप्लीकेशन की मदद ली जाएगी सभी लोगों के वैक्सीन का रिकॉर्ड चेक करने के लिए त्वककलना एप्लीकेशन इस्तेमाल किया जाएगा।

illustration saudi arabia flag national day rd september vector arabic calligraphy translation kingdom ksa x 96022727

बयान में बताया गया कि किसी भी अधिकारी या फिर समारोह में आने वाले किसी भी व्यक्ति को त्वककलना एप्लीकेशन के देखे बगैर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।

Advertisement

 

खुली जगह पर आयोजित किए जाने वाले इस प्रोग्राम में प्रशंसकों का अनुपात निर्धारित की गई जगह की गुंजाइश के हिसाब से 40% से ज्यादा नहीं किया गया है ताकि सामाजिक फासले की पाबंदी भी की जा सके।

उन्होंने बताया कि इस समारोह के अंदर जितने भी जगह की गुंजाइश है उसके हिसाब से दो लोगों के बीच में कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी का आधार बनाया गया।

Advertisement