सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा कोविड-19 वायरस के फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय दिवस के मौके पर कोरोना एसओपी का ऐलान कर दिया गया है।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि राष्ट्र दिवस के मौके पर खुद को ही नहीं बल्कि अपने चारों तरफ मौजूद लोगों को भी कोरोना वायरस से बचाने की पूरी व्यवस्था की जाए और कोरोना एसओपी का उचित ढँग से पालन किया जाए।
उनके द्वारा जारी किए गए बयान में यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय दिवस के किसी भी प्रोग्राम में बगैर वैक्सिन के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है। बगैर वैक्सीन वाले व्यक्तियों को प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा। इसके लिए तवक्कलना एप्लीकेशन की मदद ली जाएगी सभी लोगों के वैक्सीन का रिकॉर्ड चेक करने के लिए त्वककलना एप्लीकेशन इस्तेमाल किया जाएगा।
बयान में बताया गया कि किसी भी अधिकारी या फिर समारोह में आने वाले किसी भी व्यक्ति को त्वककलना एप्लीकेशन के देखे बगैर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
खुली जगह पर आयोजित किए जाने वाले इस प्रोग्राम में प्रशंसकों का अनुपात निर्धारित की गई जगह की गुंजाइश के हिसाब से 40% से ज्यादा नहीं किया गया है ताकि सामाजिक फासले की पाबंदी भी की जा सके।
उन्होंने बताया कि इस समारोह के अंदर जितने भी जगह की गुंजाइश है उसके हिसाब से दो लोगों के बीच में कम से कम डेढ़ मीटर की दूरी का आधार बनाया गया।