Connect with us

Saudi Arab

सिक्योरिटी अधिकारी के साथ बदतमीजी से पेश आने पर सऊदी महिलाओं को हुए 5 साल कैद की सजा

Facebook Ad 1200x628 px 19 1

सऊदी अरब में विशेष अदालत के द्वारा ड्यूटी देने के दौरान एक सिक्योरिटी अधिकारी के साथ बदतमीजी करने पर बदतमीजी करने वाले सऊदी अरब की एक महिला को 5 साल के लिए कैद की सजा सुनाई गई है।

10 02988 IGFM Burka 18 1 engl 300

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक अदालत के सूत्रों का कहना है कि सऊदी अरब के महिला सिक्योरिटी अधिकारी ने कोरोना s.o.p. की पाबंदी करने के लिए चेतावनी दी थी चेतावनी देने के बाद महिला ने उसकी बात नहीं सुनी बल्कि वह गुस्से से आगबबूला हो गए और इसके बाद उसमें अधिकारी के खिलाफ अनाप-शनाप बकने शुरू कर दिया महिला ने उसका अपमान किया और उसे काफी बेइज्जत किया यह सब होने के बाद इस पूरे मामले की घटना को वीडियो बनाकर रिकॉर्ड कर लिया गया था

Advertisement

जिसे सोशल मीडिया अपलोड भी किया गया था सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद यह वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो गया और पुलिस अधिकारियों का इस वीडियो की पहुंच हो चुकी थी जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करनी शुरू कर दी थी।

1234611 1677282083 1

पुलिस ने वीडियो को देखने के बाद उस महिला की पहचान करके उसे ढूंढने के लिए विशेष टीम से और महिला की पहचान कर ली है इस संबंध में सऊदी अरब के इस महिला के पिता ने भी एक बयान जारी किया और कहा कि मुझे अपनी बेटी द्वारा किए गए रवैया पर बेहद अफसोस है

सऊदी अरब के प्रत्येक नागरिक को कानून से जुड़े सभी नियमों का पालन करना चाहिए और किसी भी परिस्थिति में नियमों का उल्लंघन नहीं किया जाना चाहिए कोरोना एसओपी का पालन करना हम सब सऊदी अरब के नागरिकों के लिए बेहद जरूरी है मेरी बेटी ने जो कुछ किया वह गलत था।

Advertisement