Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में जाने के लिए बूस्टर डोज को अनिवार्य ,प्रवासी ध्यान दे

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 11T171317.954

फरवरी 2022 से इस फैसले पर अमल करना शुरू कर दिया जाएगा। किसी भी ऐसे सऊदी नागरिक या फिर विदेशी प्रवासी को जिसने कि बूस्टर डोज नहीं लगवा रखी होगी को सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अल मरसद वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया है

vaccine booster 1200

कि देश में एक फरवरी 2022 से लेकर देश मे सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में प्रवेश करने के लिए अनिवार्य शर्त के तौर पर त्वककल्लना एप्लीकेशन में स्वास्थ्य रिकॉर्ड मोहसिन होना चाहिए।

1355396 234425410

 

एप्लीकेशन में मोहसिन केवल उन्हीं लोगों के लिए दिखाया जाएगा जिन लोगों ने बूस्टर डोस ले ली होगी। अगर दूसरी खुराक लेने पर 8 महीने या फिर इस से ज्यादा गुजर चुके होंगे और बूस्टर डोज नहीं लगवाई होगी तो ऐसी स्थिति में त्वककल्लना एप्लीकेशन में स्वास्थ्य रिकॉर्ड मोहसिन नहीं दिखाई देगा।

1355286 1330567292

देश में किसी भी तरह के प्रोग्राम या गतिविधियों में ऐसे स्थान पर जाने के लिए बूस्टर डोज़ को लगवाना अनिवार्य होगा सरकारी संस्थानों और प्राइवेट संस्थानों में काम करने या ड्यूटी देने वाले लोगों के लिए भी यह अनिवार्य होगा।

Advertisement