मक्का मुकर्रमा नगर पालिका के द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर नगर पालिका से मनसुब नोटिस बेबुनियाद है जिसमें यह कहा गया है कि 108 मोहल्लों को हटा दिया जाएगा।
सऊदी अरब की वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार के दिन ट्विटर और व्हाट्सएप पर पिछले दिनों एक बड़े पैमाने पर नगर पालिका से जुड़े नोटिस वायरल किए जा रहे हैं।
इस नोटिस के तहत कहा जा रहा है कि मक्का मुकर्रमा के पुराने मोहल्लों को खत्म कर दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर इस तरह की जानकारी वायरल होने के बाद नगर पालिका की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि हमारी तरफ से ऐसा कोई भी नोटिस नहीं जारी किया गया है।
जो भी खबरें फिलहाल घूम रही हैं वह बिल्कुल ही बेबुनियाद है उसमें कोई भी सच्चाई नहीं है नगर पालिका के द्वारा बताया गया है कि संबंधित नोटिस ना सिर्फ बेबुनियाद है बल्कि गलत जानकारी पर भी आधारित है।
सबसे पहले यह बात मालूम होनी चाहिए कि मक्का मुकर्रमा में मोहल्लों की तादाद 101 है बल्कि 108 नहीं है जिस तरह से जारी नोटिस में कहा गया है और दूसरी बात यह है
कि सबको मालूम होना चाहिए कि इस तरह का फैसला मक्का मुकर्रमा नगर पालिका की तरफ से जारी नहीं किया जाता है बल्कि ग्रामीण और शहर मामलों के मंत्रालय की तरफ से किया जाता है।