की सुविधा के लिए निवास के नवीनीकरण करने के लिए तीन अधिकार दिए गए हैं। जिनके मुताबिक विदेशी कर्मचारी अपना निवास 3 या 6 या फिर 12 महीने के लिए नवीनीकरण कराने का हकदार होगा।
निवास का नवीनीकरण करने के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के तहत 3-6 और 12 महीने की फीस जमा कराइ जा सकती है। जिससे फ़ैमिली वाले कर्मचारियों को काफी ज्यादा सुविधा मिलेगी।
निवास के अधिकार के नवीनीकरण के संबंध से एक व्यक्ति ने सवाल करते हुए पूछा कि निवास 3 महीने का बनाया जा रहा है इसके लिए क्या प्रक्रिया होती है ?
सऊदी सरकार की तरफ से देश में रहने वाले सभी कर्मचारी को निवास का नवीनीकरण कराने के लिए जो सुविधाएं दी गई हैं। उसके मुताबिक निवास की फीस एक बार में ही सालाना के बजाय तिमाही छमाही या फिर सालाना के तौर पर अदा कर सकता है।
प्रक्रिया के मुताबिक निवास के नवीनीकरण कराने से पहले निर्धारित अवधि की फीस सदद के ऑप्शन को इस्तेमाल करते हुए जमा कराइ जाइ उसके बाद निवास नवीनीकरण की कमांड दी जा सकती है।
अगर 3 महीने के लिए निवास का नवीनीकरण है तो फिर भी छमाही के तौर पर फीस अदा की जाए अगर 6 महीने के लिए निवास का नवीनीकरण की मांग हो तो उसकी फ़ीस भी 6 महीने के अंदर ही जमा की जाए।
निवास के नवीनीकरण करने के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधा से उन कर्मचारियों को काफी ज्यादा फायदा होगा जो अपने परिवार के साथ देश में रहते हैं।