Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में रहने वाले विदेशी प्रवासियों कामगारों को अपने वर्क परमिट और निवास को रिन्यूअल करने के लिए 6 से १२ महीने का टाइम

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 28T112226.660

की सुविधा के लिए निवास के नवीनीकरण करने के लिए तीन अधिकार दिए गए हैं। जिनके मुताबिक विदेशी कर्मचारी अपना निवास 3 या 6 या फिर 12 महीने के लिए नवीनीकरण कराने का हकदार होगा।

 

Advertisement

निवास का नवीनीकरण करने के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के तहत 3-6 और 12 महीने की फीस जमा कराइ जा सकती है। जिससे फ़ैमिली वाले कर्मचारियों को काफी ज्यादा सुविधा मिलेगी।

Saudi youths revive mud building heritage 172cb236e91 medium

निवास के अधिकार के नवीनीकरण के संबंध से एक व्यक्ति ने सवाल करते हुए पूछा कि निवास 3 महीने का बनाया जा रहा है इसके लिए क्या प्रक्रिया होती है ?

Saudi ID Card 1

सऊदी सरकार की तरफ से देश में रहने वाले सभी कर्मचारी को निवास का नवीनीकरण कराने के लिए जो सुविधाएं दी गई हैं। उसके मुताबिक निवास की फीस एक बार में ही सालाना के बजाय तिमाही छमाही या फिर सालाना के तौर पर अदा कर सकता है।

Advertisement

प्रक्रिया के मुताबिक निवास के नवीनीकरण कराने से पहले निर्धारित अवधि की फीस सदद के ऑप्शन को इस्तेमाल करते हुए जमा कराइ जाइ उसके बाद निवास नवीनीकरण की कमांड दी जा सकती है।

1323671 985739781 1

 

अगर 3 महीने के लिए निवास का नवीनीकरण है तो फिर भी छमाही के तौर पर फीस अदा की जाए अगर 6 महीने के लिए निवास का नवीनीकरण की मांग हो तो उसकी फ़ीस भी 6 महीने के अंदर ही जमा की जाए।

Advertisement

 

निवास के नवीनीकरण करने के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधा से उन कर्मचारियों को काफी ज्यादा फायदा होगा जो अपने परिवार के साथ देश में रहते हैं।

Advertisement