सऊदी अरब के जन शक्ति मंत्रालय के द्वारा आदेश में लॉजिस्टिक नेशनल कमेटी के सदस्य के साथ रविवार को वर्चुअल मीटिंग की गई है।
इस मीटिंग के दौरान मंत्रालय के अधिकारियों और सऊदी चेंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड बिजनेस काउंसिल के प्रतिनिधि शामिल हुए।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग के भागीदारों के द्वारा लॉजिस्टिक नेशनल कमेटी के किरदार व लक्ष्यों बिंदुओं के नए प्रोग्राम और लॉजिस्टिक्स सेक्टर के प्रभाव की समीक्षा की गई है।
जन शक्ति मंत्रालय और लॉजिस्टिक नेशनल कमेटी के बीच में संयुक्त जद्दोजहद के प्रक्रिया पर विचार विमर्श किया गया है ताकि संबंधित व्यक्तियों के सऊदी करण और इससे जुड़े जानकारी के बारे में जरूरी कदम उठाए जा सकें।
जन शक्ति मंत्रालय चाहती है कि प्राइवेट संस्थान तरक्की करें और अपने कारोबार के दायरों को विस्तारित करें और लेबर मार्केट में पेश आने वाली सभी रुकावट को ठोस बुनियादों के आधार पर हल करें।