Connect with us

Saudi Arab

ताइफ़ में मौजूद हैं 1000 हज़ार साल पुराना वेधशाला, जिससे आज भी उठाते हैं फायदा

1359361 819152381

सऊदी अरब के एक जाने-माने पहाड़ी सिलसिला ताइफ़ की एक चोटी पर हजारों साल पहले निर्माण किया गया वेधशाला से आज के विकसित जमाने में भी लाभ उठाया जा रहा है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि ताइफ़ के दक्षिणी इलाके मिशान कमिश्नरी में अल मजारदा गांव की पहाड़ी की चोटी पर मौजूद वेधशाला जिसको कि 1000 साल पहले बनाया गया था आज भी मौजूद है।

 

यह वेधशाला अंतरिक्ष शोध और कृषि कैलेंडर के लिए निर्माण किया गया था उस जमाने में निर्माण किए गए इस कृषि वेधशाला की खूबी और इसका स्थान आज भी मौजूद है जिसकी वजह से यह आज भी यह अंतरिक्ष विशेषज्ञों के लिए दिलचस्पी का कारण बना हुआ है।

Advertisement

taif2

इस वेधशाला के निगरान अतिया अबिदान अल सकफी ने बताया कि वेधशाला को उनके पूर्वजों द्वारा इस्तेमाल किया जाता था जिससे वह इलाके के मौसम की स्थिति का पता लगाने के साथ कृषि की योजनाओं को तैयार करते थे।

taif 4

उनका कहना था कि सूरज की रोशनी की दिशा का निर्धारण किया जाता था जिससे मौसमी फलों और सब्जियों की खेती के लिए सही वक्त का चुनाव करने में सुविधा मिल पाती थी।

 

Advertisement

1359361 819152381

इसके जरिए से खासकर वसंत ऋतु और सर्दियों के मौसम का निर्धारण किया जाता है जो कि वहां पर पड़ने वाली सूरज की रोशनी को देखकर समझा जाता था।

Advertisement