Connect with us

Saudi Arab

मुसलमान प्रवासी घुसपैठिए को मदद करने वाला देश मे हुआ गिरफ्तार

200810 Hashish 173d5b6614b medium

जज़ान में पुलिस के प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि सीमा शांती कानून का उल्लंघन करने वाले 3 लोगों को अपनी गाड़ी से यात्रा की सुविधा प्रदान करने पर अल इदाबी पुलिस द्वारा सऊदी नागरिक को गिर फ्तार कर लिया गया है।

1905709

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता द्वारा बताया गया है की सीमा शांति कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों का संबंध यूटोपिया से है।

Advertisement

2820356 1191563713

इन सभी आरोपियों को प्रारंभिक कानूनी कार्रवाई करने के बाद पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता द्वारा इस बात की ओर ध्यान केंद्रित किया गया है कि जो भी व्यक्ति देश के सीमा शांति कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों को घुसने में सुविधा प्रदान करता है या उन्हें आन्तरिक देश में यात्रा करने की सुविधा प्रदान करता है या फिर उन्हें रहने के लिए जगह उपलब्ध कराता है

1356466 922258493

फिर किसी भी तरह से कोई भी मदद प्रदान करता है तो उसे 15 साल तक के लिए कैद की सजा दी जा सकती है इसके अलावा संबंधित व्यक्ति को 10 लाख रियाल तक का जुर्माना भरने की सजा भी दी जा सकती है।

Advertisement

 

यात्रा में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी और रहने के लिए इस्तेमाल होने वाले मकान को भी जप्त कर लिया जाता है पुलिस प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि यह सब सजा के काबिल है और एक बड़े अपराध में इसे शामिल किया जाता है।

Advertisement