Connect with us

Saudi Arab

क्या उमरा वीज़ा की अवधि में विस्तारीकरण करा पाना मुमकिन है ? कैसे ?

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 13T163712.708

हज और उमरा मंत्रालय का कहना है कि विदेशों से उमरा पर आने वाले लोगों के वीजा की अवधि में विस्तारीकरण नहीं किया जा सकता है वीजा की अवधि 30 दिन की होती है।

1023581 960844663

सऊदी अरब की आजिल न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के ट्विटर पर सवाल करते हुए पूछा गया था कि उमरा वीजा पर आने वाले के वीजा में विस्तारीकरण कराना मुमकिन है या नहीं ?

Advertisement

1356016 655181407

इस सवाल का जवाब देते हुए हज और उमरा मंत्रालय का कहना था कि विदेशों से उमरा वीजा की अवधि 30 दिन के लिए होती है जिसमें विस्तारीकरण नहीं कराया जा सकता है। ख्याल रहे कि को रोनावा यरस की वजह से सावधानी उपायों को मद्देनजर रखते हुए हरम शरीफ में नमाज जमात या उमरा को अदा करने के लिए आने वाले लोगों को ऑनलाइन परमिट जारी कराना अनिवार्य कर दिया गया है।

1356841 1685220701

परमिट की शर्त ना सिर्फ विदेशों से आने वाले लोगों पर लागू की जाती है बल्कि सऊदी अरब के नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों के लिए भी जरूरी होती है। उमरा परमिट के बगैर मस्जिद अल हराम में प्रवेश नहीं किया जा सकता है इसके अलावा सावधानी उपायों के हवाले से हज और उमरा मंत्रालय का आगे कहना था कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों को भी हरम शरीफ़ में लेकर जाना मना है।

 

Advertisement

नागरिकों औऱ यहाँ पर रहने वाले विदेशी के लिए उमरा परमिट जारी कराना अनिवार्य है।

Advertisement