Connect with us

World

हर खाद्य सामग्री के लिए हलाल का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 13T161941.409

सऊदी फूड एंड ड्रग अथॉरिटी की तरफ से देश में बेची जाने वाली सामग्री के लिए हलाल की मुहर लगने के अलावा संबंधित संस्थान से हलाल उत्पादों के सर्टिफिकेट अनिवार्य शर्त कर दिया गया है।

2019 8 26 14 12 46 900

सऊदी अरब के अखबार 24 की सूचना के मुताबिक अथॉरिटी की तरफ से स्थानीय स्तर पर तैयार की जाने वाली सामग्री और विदेशों से इंपोर्ट किए जाने वाले चीजों पर अनिवार्य तौर पर हलाल का सर्टिफिकेट पेश करना होगा।

Advertisement

1356976 1242183752

खाद्य सामग्री में गोश्त के उद्योग और डेयरी उत्पादों को भी शामिल किया गया है जिन्हें मार्केट में लाने से पहले उत्पादों के बारे में संबंधित संस्थान से हलाल का सर्टिफिकेट हासिल करना अनिवार्य होगा।

1356991 1859032562

इस संबंध में अथॉरिटी की तरफ से विभिन्न उत्पादों की लिस्ट निकाली जा रही है जिन पर यह पाबंदी लगाई जाएगी अथॉरिटी का इस संबंध में आगे कहना था कि वह सामग्री जिन की तैयारी में जानवर की चर्बी वगैरह इस्तेमाल की जाती है। इनके अलावा जिलेटिन कॉलेजन भी शामिल हैं जिनकी तैयारी में तत्व डायरेक्ट इस्तेमाल हुआ हो या निर्यात के लिए अनिवार्य होगा उनके लिए हलाल का सर्टिफिकेट संबंधित संस्थान से हासिल किया जाएगा।

 

Advertisement

हलाल की मोहर वाले उत्पादों के हवाले से अथॉरिटी का कहना ऐसी सामग्री जिन पर हलाल की मोहर लगी हुई होगी उनके लिए भी संबंधित संस्थान से सर्टिफिकेट हासिल करना अनिवार्य होगा।

Advertisement