Connect with us

World

जद्दा में सेकेंड फॉर्मूला वन रेस कब आयोजित होगी क्या पूरी हो पाएगी तैयारी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 13T153702.822

अजीम सऊदी अवार्ड रेस एसटीसी फार्मूला वन एक बार फिर प्रशंसकों के दिलों को गरमाया हुआ है। सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 के दौरान फॉर्मूला वन की कामयाबी के बाद जद्दा में 25 से 27 मार्च तक फार्मूला वन का दूसरा राउंड किया जाएगा।

35052

दिसंबर 2021 के दौरान ड्रामाई रेस के बाद दुनिया के लंबे और तेज रफ्तार ट्रैक पर एक बार फिर दुनिया के बेहतरीन ड्राइवर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे फॉर्मूला वन की लोकप्रियता ड्राइवर मैक्सविन और लुईस हैमिल्टन एक-दूसरे के बड़े प्रतिद्वंदी माने जाते हैं दोनों फॉर्मूला वन रेस में जद्दा पहुंचेंगे।1356396 2048885156

प्रशंसको के घेरे में यह सवाल उठ रहा है कि दोनों इस साल भी मुकाबले में सबसे ऊपर उनके रेस में हिस्सा लेने वाली सभी टीम नई गाड़ियों के साथ जत्था पहुंचेंगे नई गाड़ियां परिवर्तन किए गए तकनीकी नियमों के मुताबिक डिजाइन की गई हैं

Advertisement

इसकी मार्केटिंग करने वाले कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन मार्टिन विटेकर ने बताया कि 2021 के दौरान होने वाली रेस की महान कामयाबी के प्रभाव इस साल की रेस पर भी देखने को मिलेगी।

1356401 1072862574

उन्होंने बताया कि एसटीसी फॉर्मूला वन 2021 के द्वारा महान कामयाबी हासिल की गई थी रेस उम्मीदों से कहीं ज्यादा प्रभावी रहा है सऊदी अरब एक खूबसूरत शक्ल में पूरी दुनिया भर के सामने आया है।

Advertisement