सऊदी अरब के स्वास्थ मंत्रालय के द्वारा लोगों को सुविधा देने के लिए मंत्रालय के विभिन्न एप्लीकेशन को स्वास्थ एप्लीकेशन में मिला दिया गया।
इससे पहले मंत्रालय की तीन एप्लीकेशन जिनमें की सहा, त्तमीन और मौअद को शामिल किया गया था अलग-अलग काम किया करते थे।
अरबी पत्रिका अल वतन की खबरों के मुताबिक बताया गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सऊदी नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों की सुविधा को देखते हुए जाने-माने स्वास्थ एप्लीकेशन में अन्य तीनों एप्लीकेशन को मिला दिया गया है।
ख्याल रहे कि एप्लीकेशन साहा के जरिए से स्वास्थ्य मामलों के हवाले से सऊदी के डॉक्टरों के साथ मशवरा चिकित्सीय राय को हासिल किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन का मकसद नागरिको और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों मंत्रालय के चिकित्सीय टीम से ऑनलाइन संपर्क करके उनसे लाभ हासिल कर सकते हैं।
ततमिन एप्लीकेशन म हामारी के प्रारंभिक दिनों में लांच किया गया था जिसका मकसद कोरोना के बारे में जानकारी और इस वायरस से ग्रसित लोगों को निर्देश देने के अलावा के सावधानी उपायों को बताना था।
मोअद एप्लीकेशन के जरिए से मंत्रालय के अस्पतालों से संपर्क करने से पहले अपॉइंटमेंट हासिल करने की सुविधा प्रदान की जाती थी।
स्वास्थ मंत्रालय के द्वारा लोगों को सुविधा देने के लिए तीनों एप्लीकेशन को सेहती में मिला दिया गया जिसके बाद अब एक ही एप्लीकेशन पर तमाम काम किए जा सकते हैं।