Connect with us

World

सऊदी अरब में फ़र्ज़ी कम्पनी के खिलाफ कारवाई, कर्मचारी के तौर पर दर्ज था हुआ नाम

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 13T135837.126

सऊदी अरब में जन शक्ति मंत्रालय के द्वारा विभिन्न सऊदी नागरिकों के जानकारी में लाए बगैर उन्हें सोशल सिक्योरिटी स्कीम में शामिल किए जाने की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

gallery

प्रभावित नागरिकों का यह कहना है कि कुछ कंपनियों की तरफ से उन्हें अपना मुलाज़िम जाहिर करते हुए उनका नाम और अन्य जानकारी मंत्रालय के पोर्टल सोशल सिक्योरिटी इंश्योरेंस स्कीम में दर्ज किया गया है जिसके बारे में उन्हें कोई जानकारी भी नहीं है

Advertisement

1356666 185124684

शिकायत हासिल होने के बाद मंत्रालय के द्वारा संबंधित कंपनी के प्रशासन थे जो आज पड़ताल की शुरुआत कर दी गई है।

 

इस संबंध में आजिल न्यूज़ के द्वारा जन शक्ति मंत्रालय के प्रवक्ता सअद अल हम्माद की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि मंत्रालय और सोशल इंश्योरेंस स्कीम को विभिन्न शिकायत हासिल हुई थी जिनमें प्रभावितों की तरफ से कहा गया था

Advertisement

किसी कंपनी में बाकायदा कर्मचारी ना होने के बावजूद उनका नाम सोशल सिक्योरिटी स्कीम में किस तरह से दर्ज किया गया है।

 

1356656 1907624587

 

संबंधित प्रवक्ता का कहना था कि शिकायत हासिल होने पर संबंधित प्राइवेट संस्थान के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है ऐसे लोग के नाम को सोशल सिक्योरिटी इंश्योरेंस से हटा दिया गया है जिन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी।

इन सब मामले में शामिल कंपनी के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी जिन्होंने मंत्रालय और सोशल सिक्योरिटी इंश्योरेंस स्कीम में गैर संबंधित सऊदी कर्मचारियों को अपना अधिकारी जाहिर करते हुए उन्हें स्कीम में दर्ज कराया था।

Advertisement