Connect with us

Saudi Arab

सऊदी जैसे नियम अगर बना दिये जाएं तो पूरे भारत का नक्शा ही बदल जाएगा

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 04T121650.678

सऊदी अरब में शिक्षा मंत्रालय के द्वारा सूचना जारी करते हुए खबरदार किया है बगैर इजाजत के अगर कोई भी छात्र या छात्रा अपने टीचर की तस्वीर निकालता है या बनाता है तो उसे सजा का सामना करना पड़ेगा।

1 16a082669e4.1236632 1106808813 16a082669e4 medium

सऊदी अरब के अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि बिना इजाजत के किसी भी टीचर की तस्वीर लेने पर छात्र-छात्राओं को 1 महीने के लिए क्लास से निलंबित किया जाएगा इसके अलावा अभिभावकों से मंजूरी लेने के बाद संबंधित छात्र छात्रा को स्वयंसेवक के तौर पर सामाजिक कामों को करने के लिए पाबंद किया जा सकता है।

Advertisement

WahabiSchool

शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में एक चार्ट जारी किया है जिसमें स्कूलों के अंदर हो रहे उल्लंघनों को दर्ज किया गया है जो कि क्षेत्रों पर आधारित है।

2005876 1201500378

शिक्षा मंत्रालय ने उल्लंघनों को दर्ज करने और उनके सबूत के बारे में भी रणनीति तैयार की है उल्लंघन साबित हो जाने की स्थिति में चरणबद्ध तरीके से सजाओ का विवरण भी पेश किया गया है।

1217621 102739929

उन्होंने पहले स्तर के उल्लंघन के बारे में बताते हुए कहा कि सुबह असेंबली के बाद फिजूल तरह की हरकतें करना यूनिफार्म की पाबंदी को सही ढंग से ना पूरा करना दूसरे स्तर के उल्लंघन में अराजकता को फैलाना और क्लास से भाग जाना वगैरा को शामिल किया गया वहीं तीसरे उत्तर के उल्लंघन हो में लड़ाई झगड़े नमाज में लापरवाही करना और सामाजिक शिष्टाचार को तर्क करना वगैरह शामिल किया गया है।

Advertisement

5952987f 9cee 410f 9932

चौथे स्तर के उल्लंघन में अपने किसी साथी को जानबूझकर जिस्मानी तौर पर नुकसान पहुंचाना और अपने साथी के साथ सख्ती के साथ पेश आना है। पाँचवे स्तर में अपने साथ हत्या रखना धारदार उपकरण लेकर आना या किसी टीचर स्कूल स्टाफ को धमकी देना और उनकी तस्वीरों को निकालना शामिल किया गया है।

Advertisement