सऊदी अरब में शिक्षा मंत्रालय के द्वारा सूचना जारी करते हुए खबरदार किया है बगैर इजाजत के अगर कोई भी छात्र या छात्रा अपने टीचर की तस्वीर निकालता है या बनाता है तो उसे सजा का सामना करना पड़ेगा।
सऊदी अरब के अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि बिना इजाजत के किसी भी टीचर की तस्वीर लेने पर छात्र-छात्राओं को 1 महीने के लिए क्लास से निलंबित किया जाएगा इसके अलावा अभिभावकों से मंजूरी लेने के बाद संबंधित छात्र छात्रा को स्वयंसेवक के तौर पर सामाजिक कामों को करने के लिए पाबंद किया जा सकता है।
शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में एक चार्ट जारी किया है जिसमें स्कूलों के अंदर हो रहे उल्लंघनों को दर्ज किया गया है जो कि क्षेत्रों पर आधारित है।
शिक्षा मंत्रालय ने उल्लंघनों को दर्ज करने और उनके सबूत के बारे में भी रणनीति तैयार की है उल्लंघन साबित हो जाने की स्थिति में चरणबद्ध तरीके से सजाओ का विवरण भी पेश किया गया है।
उन्होंने पहले स्तर के उल्लंघन के बारे में बताते हुए कहा कि सुबह असेंबली के बाद फिजूल तरह की हरकतें करना यूनिफार्म की पाबंदी को सही ढंग से ना पूरा करना दूसरे स्तर के उल्लंघन में अराजकता को फैलाना और क्लास से भाग जाना वगैरा को शामिल किया गया वहीं तीसरे उत्तर के उल्लंघन हो में लड़ाई झगड़े नमाज में लापरवाही करना और सामाजिक शिष्टाचार को तर्क करना वगैरह शामिल किया गया है।
चौथे स्तर के उल्लंघन में अपने किसी साथी को जानबूझकर जिस्मानी तौर पर नुकसान पहुंचाना और अपने साथी के साथ सख्ती के साथ पेश आना है। पाँचवे स्तर में अपने साथ हत्या रखना धारदार उपकरण लेकर आना या किसी टीचर स्कूल स्टाफ को धमकी देना और उनकी तस्वीरों को निकालना शामिल किया गया है।