सऊदी अरब के हरमैन शरीफेन के प्रशासन के द्वारा मस्जिद अल हराम में कुरान शरीफ की मंडलीयोँ को दोबारा से शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है।
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद अल हराम में शिक्षा और सुरक्षा के तहत कुरान शरीफ के मण्डलियों को कोरोना वायरस की वजह से निलंबित कर दिया गया था।
सऊदी अरब के हरमैन शरीफेन के तहत कुरान शरीफ की मण्डलियों की निगरानी करने वाली कमेटी के प्रमुख बद्र अल हम्मदी द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया था सनीचर के दिन करीब 4:00 बजे अस्र के बाद 8:00 बजे तक मंडलियों को दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने अपने बयान में बताया कि हर एक मंडली में ज्यादा से ज्यादा 8 छात्र ही होंगे और उनके लिए किंग फहद विस्तारीकरण परियोजना वाले हिस्से को खोल दिया जाएगा इसकी दूसरी मंजिल पर उनके लिए जगह मुकर्रर कर दी गई।
अपने दिए गए बयान में उन्होंने यह भी बताया कि हरम शरीफ के अंदर कुरान पाक की मंडलियों की तादाद में चरणबद्ध तरीके से बढ़ोतरी की जाती रहेगी। उन्होंने कहा कि मंडलियों को दोबारा से शुरू करने का फैसला बहुत सोचने और समझने के बाद लिया गया है यहां पर छात्रों के लिए पूरी सुरक्षा की जाएगी और छात्रों से भी सुरक्षित रहने के उपाय कराए जाएंगे उन्हें सामाजिक दूरी के फासले की पाबंदी करनी होगी।