Connect with us

Saudi Arab

मस्जिद अल हरम में कुरान पाक की मंडलियों को बहाल करने का हुआ ऐलान

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 04T121034.826

सऊदी अरब के हरमैन शरीफेन के प्रशासन के द्वारा मस्जिद अल हराम में कुरान शरीफ की मंडलीयोँ को दोबारा से शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है।

44488 211 1
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद अल हराम में शिक्षा और सुरक्षा के तहत कुरान शरीफ के मण्डलियों को कोरोना वायरस की वजह से निलंबित कर दिया गया था।

Hajj 16c6bfeab52 medium
सऊदी अरब के हरमैन शरीफेन के तहत कुरान शरीफ की मण्डलियों की निगरानी करने वाली कमेटी के प्रमुख बद्र अल हम्मदी द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया था सनीचर के दिन करीब 4:00 बजे अस्र के बाद 8:00 बजे तक मंडलियों को दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा।

Hajj 1
उन्होंने अपने बयान में बताया कि हर एक मंडली में ज्यादा से ज्यादा 8 छात्र ही होंगे और उनके लिए किंग फहद विस्तारीकरण परियोजना वाले हिस्से को खोल दिया जाएगा इसकी दूसरी मंजिल पर उनके लिए जगह मुकर्रर कर दी गई।

81e24818634235f71f012a1de94c2b28
अपने दिए गए बयान में उन्होंने यह भी बताया कि हरम शरीफ के अंदर कुरान पाक की मंडलियों की तादाद में चरणबद्ध तरीके से बढ़ोतरी की जाती रहेगी। उन्होंने कहा कि मंडलियों को दोबारा से शुरू करने का फैसला बहुत सोचने और समझने के बाद लिया गया है यहां पर छात्रों के लिए पूरी सुरक्षा की जाएगी और छात्रों से भी सुरक्षित रहने के उपाय कराए जाएंगे उन्हें सामाजिक दूरी के फासले की पाबंदी करनी होगी।

5f7a757bb6192

Advertisement