Connect with us

Saudi Arab

सोने से तैयार किया गया दुनिया का सबसे बड़ा कुरान शरीफ, दर्ज होगा गिनीज़ बुक में

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 04T115841.539

1400 साल से ज्यादा पुराने इस्लामिक इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब मुसलमानों के पवित्र किताब कुरान शरीफ को पहली परियोजना में एल्युमिनियम और सोने की परत वाली लिपि के साथ कैनवास पर उतारा गया है।

Pakistani artists will display the worlds largest Holy Quran at Expo 2020 Dubai
जैसा कि पिछले कई जमानों से यह रिवायत चली आ रही है कि मुसलमानों के पवित्र किताब कुरान शरीफ को कागज पर इसकी लिपि लिखे जाते हैं। इसके अलावा कई बार कुरान शरीफ को कपड़ों और चमड़े पर भी लिखा गया है लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है और सबसे अलग और हटकर होने वाला है पाकिस्तान के एक कलाकार जिन्होंने पहली बार बेहद ही उच्च गुणवत्ता के साथ कैनवस के ऊपर एलुमिनियम और सोने का इस्तेमाल करते हुए इसके परत वाली कुरान की लिपि का इस्तेमाल किया है और कुरान शरीफ की सारी आयतों को इस कैनवस पर उतारकर इतिहास रच डाला है।

1 16a07f9cc78.967447 3551234636 16a07f9cc78 large

आपको बता दें कि पाकिस्तान के यह कलाकार अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के विजेता रह चुके हैं उनका नाम शाहिद रसम है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि करीब 5 साल पहले उन्होंने इस बेहद नायाब कुरान शरीफ की आयतों को लिखना शुरू किया था और वह दुबई में आयोजित किए गए 6 महीने के लंबे विश्व एक्सपो परियोजना में हिस्सा लेने और अपनी कला को प्रदर्शित करने के ख्वाहिशमंद हैं।

Advertisement

unveil C surveying
उन्होंने बताया है कि अगर फ्रेम को छोड़ दिया जाए तो कुरान शरीफ 8.5 फुट लंबा और 6.5 फुट चौड़ा है। इसके हर पेज पर करीब 150 शब्द है वही पन्नों की संख्या 550 है।

Quran calligraphy Kabul