1400 साल से ज्यादा पुराने इस्लामिक इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब मुसलमानों के पवित्र किताब कुरान शरीफ को पहली परियोजना में एल्युमिनियम और सोने की परत वाली लिपि के साथ कैनवास पर उतारा गया है।
जैसा कि पिछले कई जमानों से यह रिवायत चली आ रही है कि मुसलमानों के पवित्र किताब कुरान शरीफ को कागज पर इसकी लिपि लिखे जाते हैं। इसके अलावा कई बार कुरान शरीफ को कपड़ों और चमड़े पर भी लिखा गया है लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है और सबसे अलग और हटकर होने वाला है पाकिस्तान के एक कलाकार जिन्होंने पहली बार बेहद ही उच्च गुणवत्ता के साथ कैनवस के ऊपर एलुमिनियम और सोने का इस्तेमाल करते हुए इसके परत वाली कुरान की लिपि का इस्तेमाल किया है और कुरान शरीफ की सारी आयतों को इस कैनवस पर उतारकर इतिहास रच डाला है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के यह कलाकार अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के विजेता रह चुके हैं उनका नाम शाहिद रसम है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि करीब 5 साल पहले उन्होंने इस बेहद नायाब कुरान शरीफ की आयतों को लिखना शुरू किया था और वह दुबई में आयोजित किए गए 6 महीने के लंबे विश्व एक्सपो परियोजना में हिस्सा लेने और अपनी कला को प्रदर्शित करने के ख्वाहिशमंद हैं।
उन्होंने बताया है कि अगर फ्रेम को छोड़ दिया जाए तो कुरान शरीफ 8.5 फुट लंबा और 6.5 फुट चौड़ा है। इसके हर पेज पर करीब 150 शब्द है वही पन्नों की संख्या 550 है।