Connect with us

Saudi Arab

मल्टीपल एंट्री विजिट वीजा वाला व्यक्ति एग्जिट करने के बाद दोबारा आने पर क्वारंटाइन किया जाएगा या नही ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 15T171234.084

सऊदी अरब में विजिट वीजा के दो प्रकार हैं जिनमें फैमिली विजिट और बिजनेस विजिट शामिल है इन वीजा की भी दो कैटेगरी होती हैं। पहली सिंगल एन्ट्री जबकि दूसरी कैटेगरी मल्टीपल एंट्री की होती है।

210517051909ICKW

 

खयाल रहे कि सऊदी अरब में कोरोना से बचाव के लिए सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सिन लगाई गई है। जिसका सिलसिला अभी तक जारी है स्वास्थ्य मंत्रालय और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संस्थान के सहयोग के साथ स्मार्टफोन पर विशेष प्रकार के एप्लीकेशन मौजूद हैं। जिस पर वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड रखा जाता है और कहीं आने जाने पर स्मार्टफोन के जरिए से संबंधित व्यक्ति का हेल्थ स्टेटस चेक किया जाता है।

2662781 569958428

लाइसेंस विभाग से एक व्यक्ति ने सवाल करते हुए पूछा कि मल्टीपल एंट्री विजिट वीजा पर आने वाले जिन लोगों ने देश में कोरोना की दोनों वैक्सीन लगाई हुई होगी एग्जिट करने के बाद दोबारा आने पर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा या नहीं ?

Advertisement

1312131 700448460

इस सवाल का जवाब देते हुए लाइसेंस विभाग ने एक व्यक्ति को बताया कि वह लोग जिन्होंने देश में रहते हुए कोरोना से बचाव के लिए देश में मंजूर की गई वैक्सीन की दोनों खुराक ली होगी और तवककलना और स्वास्थ एप्लीकेशन पर उसका स्टेटस इम्यून दिखाया जाएगा। वह सभी लोग डायरेक्ट देश में आ सकते हैं हालांकि उन्हें देश में आने से ज्यादा से ज्यादा 72 घंटे पहले का पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाना होगा।

Advertisement