सऊदी अरब के वित्त मंत्री मोहम्मद अली जुदान ने बताया कि देश और सल्तनत ओमान को जोड़ने वाले रविउल खाली राजमार्ग से दोनों मित्र देशों के बीच में कारोबार को बढ़ाया जाएगा और आर्थिक संबंधों को और भी ज्यादा मजबूत बनाया जाएगा।
सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद अली जुदान ने जो कि ज़कात टैक्स और कस्टम अथॉरिटी के प्रशासन के प्रमुख भी हैं उन्होंने बयान जारी करते हुए बताया कि दोनों देशों के सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के रिश्ते मजबूत होंगे।
जकात टैक्स और कस्टम अथॉरिटी के गवर्नर इंजीनियर सुहेल ने बताया कि अलरूबा अल खाली राजमार्ग के उद्घाटन हो जाने से दोनों ही देशों के हैं नागरिकों को काफी ज्यादा आसानी मिल सकेगी दोनों ही देशों से जुड़े नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी एक दूसरे के यहां बेहद आसानी के साथ आ जा सकेंगे प्रणाली लेनदेन की प्रणाली बेहतर हो सकेगी और दोनों ही देशों के बीच में आर्थिक सहयोग का रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत और बढ़ जाएगा।
गवर्नर इंजीनियर सोहेल ने बताया कि अथॉरिटी के द्वारा यात्रियों के कस्टम कार्रवाई की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यहां से रोजाना 17 गाड़ियां आ जा सकेंगे कार्गो के लिए आवंटित की गई जगह पर 966 ट्रक रोजाना के आधार पर गुजर सकेंगे।