जद्दा में समुद्री पर्यटकों का शौक रखने वाले लोगों के ध्यान का केंद्र बनने वाला यॉट क्लब केवल 180 दिनों के भीतर बनकर तैयार हो चुका है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि कोर्निश पर यॉट क्लब करीब 1 लाख 12000 वर्ग मीटर के क्षेत्र पर बनवाया गया है।
यह केवल यॉट क्लब ही नहीं था बल्कि कला के निर्माण का एक बेहद शानदार शाहकार भी है जहां पर हर वक्त पर्यटक इसके रेस्टोरेंट और कॉफी शॉप में आकर भीड़ लगाए हुए रहते हैं। यॉट क्लब में 21 अलग-अलग प्रकार की दुकानें और 14 रेस्टोरेंट के अलावा वॉक करने वाले लोगों के लिए विशेष ट्रैक भी बनाए गए हैं।
इस यॉट में 101 जो यॉट के लिए गुंजाइश बनाई गई है जबकि पानी की गहराई यहां पर 8 मीटर बताई जा रही है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि जद्दा सीजन के दौरान यॉट क्लब पूरे देश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा और इसके अलावा यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों और बाहरी देशों से आने वाले लोगों को अपनी ओर खींचेगा।