सऊदी अरब के अखबार 24 के रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय मौसम विभाग के द्वारा यह उम्मीद जाहिर की गई थी कि आने वाले दिनों में मक्का मुकर्रमा के साथ-साथ देश के कई और इलाकों में बारिश हो सकती है कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होगी तो कहीं रिमझिम हल्की-फुल्की फुहार पड़ेगी कुछ इलाकों में मध्यम दर्जे की भी बारिश होगी और जैसे की उम्मीद थी बारिश शुरु हो चुकी है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के द्वारा खुलासा किया गया कि गुरुवार के दिन मक्का मुकर्रमा के पूर्वी ग्रामीण इलाकों और मोहल्लों में बारिश हो जाने की वजह से मौसम बेहद खुशगवार हो गया था बारिश हो जाने के बाद मक्का मुकर्रमा में आसमान में बादल छाए रहे थे।
मक्का मुकर्रमा के अल सरिया मोहल्ले में बारिश के मंजर पर आधारित कुछ वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर जारी किया गया है लोगों ने यहां पर खुशगवार मौसम को अपने कैमरे में कैद कर लिया और उन्हें दूसरे लोगों तक पहुंचाया देखते ही देखते हैं यह सारी वीडियो काफी ज्यादा वायरल होने लग गई।
इसी बीच नागरिक सुरक्षा विभाग मक्का मुकर्रमा के द्वारा सभी लोगों से यह अपील करते हुए कहा गया कि वह विभिन्न तरह के सावधानी बरते हैं और कोई भी कदम उठाएं उससे पहले उसका अंजाम सोच ले क्योंकि बारिश हो जाने के बाद सड़कों पर यातायात दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं ऐसे में सावधानी रखना बेहद जरूरी है।