Connect with us

Saudi Arab

गुरुवार को आसमान से बरसेंगी उल्काएं, हैरतअंगेज होगा यह मंजर

Geminid meteor shower Radiant 1280x853 1

सऊदी अरब और अरब के अन्य देश में गुरुवार को उल्काओं की बारिश होने वाली है।

 

Advertisement

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक खगोल विशेषज्ञों द्वारा यह उम्मीद जताई जा रही है

कि 1 घंटे के भीतर कम से कम एक उल्का का निरीक्षण किया जा सकेगा।

खगोल विज्ञान कमेटी से जुड़े प्रमुख माजिद जाहिरा ने बताया कि जिन उल्काओं   की होने वाली बारिश का निरीक्षण किया जा सकेगा उन उल्काओं को रेन स्टॉर्म कहते हैं।

Advertisement

20210104 132630

आमतौर पर 17 से लेकर 24 अगस्त तक कुछ रुक रुक कर उल्काओं की यह बारिश होती रहेगी

हालांकि गुरुवार 12 अगस्त को यह अपने चरम पर पहुंचने वाली है उन्होंने बताया कि उल्काओं का बेहतरीन रूप से निरीक्षण शहरों की रोशनी से हटकर कहीं दूर पर किया जा सकता है

जहां पर आसमान बिल्कुल साफ और विस्तृत दिखाई पड़ता हो।

Advertisement

1195476 390518030

उन्होंने कहा कि उल्काओं की बारिश के निरीक्षण की सबसे बेहतरीन जगह जद्दा से करीब 120 किलोमीटर दूर आसफ़ान की वादी अल कमर है।

19 2021 637510684079679389 967

उन्होंने बताया कि उल्काओं की बारिश की शुरुआत रात के 10:00 बजे से लेकर शुरू होगी और इसके बाद वह 12:00 बजे के बाद चरम पर पहुंच जाएंगे।

Advertisement