सऊदी अरब और अरब के अन्य देश में गुरुवार को उल्काओं की बारिश होने वाली है।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक खगोल विशेषज्ञों द्वारा यह उम्मीद जताई जा रही है
कि 1 घंटे के भीतर कम से कम एक उल्का का निरीक्षण किया जा सकेगा।
खगोल विज्ञान कमेटी से जुड़े प्रमुख माजिद जाहिरा ने बताया कि जिन उल्काओं की होने वाली बारिश का निरीक्षण किया जा सकेगा उन उल्काओं को रेन स्टॉर्म कहते हैं।
आमतौर पर 17 से लेकर 24 अगस्त तक कुछ रुक रुक कर उल्काओं की यह बारिश होती रहेगी
हालांकि गुरुवार 12 अगस्त को यह अपने चरम पर पहुंचने वाली है उन्होंने बताया कि उल्काओं का बेहतरीन रूप से निरीक्षण शहरों की रोशनी से हटकर कहीं दूर पर किया जा सकता है
जहां पर आसमान बिल्कुल साफ और विस्तृत दिखाई पड़ता हो।
उन्होंने कहा कि उल्काओं की बारिश के निरीक्षण की सबसे बेहतरीन जगह जद्दा से करीब 120 किलोमीटर दूर आसफ़ान की वादी अल कमर है।
उन्होंने बताया कि उल्काओं की बारिश की शुरुआत रात के 10:00 बजे से लेकर शुरू होगी और इसके बाद वह 12:00 बजे के बाद चरम पर पहुंच जाएंगे।