सऊदी अरब के रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि रियाद में रेजिडेंशियल लेनदेन
की तादाद 1 साल पहले के मुकाबले में 70% तक बढ़ चुकी है जबकि लाल सागर के तटीय शहर जद्दा में बिकने वाले
घरों की तादाद में करीब 44% की बढ़ोतरी देखी गई है।
नाईट फ्रेंक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य पूर्व के रिसर्च पार्टनर और प्रमुख फैसल दुर्रानी ने बताया
कि कोविड-19 के बाद कि भाई कभी भी आसान यात्रा नहीं रही है लेकिन हम मार्केट के बाद कुछ क्षेत्रों में लगातार तरक्की देख रहे हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकारी पहल रेजिडेंशियल मार्केट को काफी ज्यादा सपोर्ट कर रहे हैं
जिसमें रियाद जद्दा और दमाम मेट्रोपॉलिटन एरिया में एक लाख़ 55 हज़ार नए मकान साल 2023 के खत्म होने से पहले ही बना
दिए जाएंगे जिनमें से एक लाख केवल रियाद में होंगे।
राजधानी रियाद में अपार्टमेंट की कीमतों में पिछले साल का 7.6 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई थी
जो कम से कम 2017 के बाद सबसे ज्यादा तेज थी हालांकि रियाद के अलावा बाकी जगहों पर किराए की दर में कमी देखी गई है।
नाइट फ्रैंक के द्वारा तकरीबन 1.8 मिलियन वर्ग मीटर बताया गया है जो कि साल 2023 के खत्म होने तक पूरा कर लिया जाएगा जिसमें से 56% रियाद के लिए बनाया गया है।