Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में घर खरीदने वालो के लिए खुसखबरी जद्दा और रियाद में एक बड़ी तादाद में तेजी से बिक रहे हैं घर

1349516 2060285592

सऊदी अरब के रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि रियाद में रेजिडेंशियल लेनदेन

की तादाद 1 साल पहले के मुकाबले में 70% तक बढ़ चुकी है जबकि लाल सागर के तटीय शहर जद्दा में बिकने वाले

Advertisement

घरों की तादाद में करीब 44% की बढ़ोतरी देखी गई है।

Living costs in Saudi Arabia
नाईट फ्रेंक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य पूर्व के रिसर्च पार्टनर और प्रमुख फैसल दुर्रानी ने बताया

कि कोविड-19 के बाद कि भाई कभी भी आसान यात्रा नहीं रही है लेकिन हम मार्केट के बाद कुछ क्षेत्रों में लगातार तरक्की देख रहे हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकारी पहल रेजिडेंशियल मार्केट को काफी ज्यादा सपोर्ट कर रहे हैं

Advertisement

download 58

जिसमें रियाद जद्दा और दमाम मेट्रोपॉलिटन एरिया में एक लाख़ 55 हज़ार नए मकान साल 2023 के खत्म होने से पहले ही बना

दिए जाएंगे जिनमें से एक लाख केवल रियाद में होंगे।

1195106 1188142793

राजधानी रियाद में अपार्टमेंट की कीमतों में पिछले साल का 7.6 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई थी

Advertisement

जो कम से कम 2017 के बाद सबसे ज्यादा तेज थी हालांकि रियाद के अलावा बाकी जगहों पर किराए की दर में कमी देखी गई है।

नाइट फ्रैंक के द्वारा तकरीबन 1.8 मिलियन वर्ग मीटर बताया गया है जो कि साल 2023 के खत्म होने तक पूरा कर लिया जाएगा जिसमें से 56% रियाद के लिए बनाया गया है।

Advertisement