Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में हर 7 मिनट में होता है तलाक, मुख्य कारण है यहाँ की मुस्लिम महिलाएं

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 08T133920.887

पिछले कुछ महीनों के दौरान देश में तलाक की घटनाओं में बढ़ोतरी से पूरे समाज में हलचल सी मच चुकी है। पिछले 10 सालों के दौरान तलाक के रिकॉर्ड टूट गए हैं और प्रति घंटा लगभग 7 तलाक होने लगे हैं।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अल वतन अखबार की खबरों के मुताबिक साल 2011 से 2022 तक तलाक के आंकड़ों को देखकर हलचल मच रही है कि क्या तलाक के मामलों की भरमार का मुख्य कारण महिलाओं को दीए जाने वाले अधिकार का गलत इस्तेमाल तो नहीं है ?

सऊदी अरब के सांख्यिकी विभाग के द्वारा तलाक नामें के आंकड़ों को जारी करते हुए बताया गया है कि साल 2020 की आखिरी महीने के दौरान 57 हज़ार 595 तलाक हो चुके हैं जो कि 2019 के मुकाबले में 12.7% ज्यादा है।

1350671 275584934

साल 2011 में 34 हज़ार तलाक हुए थे फिर अगले 10 सालों के दौरान तलाक की तादाद में 60% तक बढ़ोतरी हुई है पिछले साल के मुकाबले में साल 2022 के दौरान तलाक के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।

Advertisement

1350666 762963671

साल 2010 में 9 हज़ार 233 तलाक हुए थे और इस साल की रिपोर्ट के मुताबिक देश में प्रति घंटे करीब 7 तलाक हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हर 10 शादियों में से तीन का नतीजा तलाक निकल रहा है।

239646 1061719050

कुछ लोगों का कहना है कि तलाक की बढ़ोतरी का एक कारण यह भी हो सकता है कि महिलाओं में निर्भरता की दर बढ़ चुकी है। सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में महिला और पुरुष के बीच फर्क सिमट चुका है। महिलाएं आर्थिक तौर पर ज्यादा सशक्त हो चुकी हैं अब उन्हें अलग होने की स्थिति में पेश आने वाली वित्तीय समस्याओं का डर नहीं रहा है।

 

Advertisement

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि तलाक का यह कारण उचित नहीं है पूरी दुनिया भर में तलाक की दर काफी ज्यादा बढ़ चुकी है सऊदी अरब तक ही सीमित नहीं है मिस्र में हर 1 मिनट में शादियां हो रही हैं और हर 2 मिनट में एक तलाक हो रहा है।

Advertisement