सऊदी अरब में एक टीचर ने प्राइमरी स्कूल में 27 साल अपने टीचिंग की ड्यूटी को निभाया है और इसके बाद जब वो रिटायर हो गए तो उन्होंने अपनी तरह का एक बेहद ही अलग प्रोजेक्ट पर काम किया।
स्कूल टीचर जिनका नाम सअद अल जाहिर है ने अल सरवात पहाड़ की चोटियों पर मछलियों को पालने की शुरुआत की है। यह देश में अपनी तरह का पहला फिश फार्म है।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक अल ज़हीर ने बताया कि स्कूल से रिटायरमेंट से पहले यह खयाल आया कि अपने खाली वक्त को मैं कहां और कैसे गुजार सकता हूं इस संबंध में कोहिस्तानी इलाके में मछलियों के पालन की योजना दिमाग में आई।
उन्होंने बताया कि कृषि मंत्रालय और पर्यावरण जल मंत्रालय से संपर्क करके मछलियों को पालने के लिए फॉर्म प्रोग्राम मैंने पेश किया यह एक तरह से पोल्ट्री फॉर्म से मिलता-जुलता प्रोग्राम है।
मंत्रालय के द्वारा इंजीनियर भेजकर इलाके की समीक्षा की गई मंत्रालय के सेक्रेटरी डॉ अली अल शेख ने काफी प्रोत्साहन दिया मछलियों को पालने के लिए पानी प्रदान करने और जमीन के सूत्रों के होने की समीक्षा की गई निर्धारित समय के अंदर परमिट जारी कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि अल सरवात पहाड़ी की चोटी पर मछलियों को पालने का पहला प्रोजेक्ट जल कृषि और पर्यावरण मंत्रालय की सहायता से सम्भव हो पाया।