Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के लिए अपने 27 साल स्कूल में बिताने के बाद रिटायर होने पर बना लिया देश का पहला पहाड़ी फिश फॉर्म

982541 177198552

सऊदी अरब में एक टीचर ने प्राइमरी स्कूल में 27 साल अपने टीचिंग की ड्यूटी को निभाया है और इसके बाद जब वो रिटायर हो गए तो उन्होंने अपनी तरह का एक बेहद ही अलग प्रोजेक्ट पर काम किया।

 

Advertisement

स्कूल टीचर जिनका नाम सअद अल जाहिर है ने अल सरवात पहाड़ की चोटियों पर मछलियों को पालने की शुरुआत की है। यह देश में अपनी तरह का पहला फिश फार्म है।

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक अल ज़हीर ने बताया कि स्कूल से रिटायरमेंट से पहले यह खयाल आया कि अपने खाली वक्त को मैं कहां और कैसे गुजार सकता हूं इस संबंध में कोहिस्तानी इलाके में मछलियों के पालन की योजना दिमाग में आई।

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि कृषि मंत्रालय और पर्यावरण जल मंत्रालय से संपर्क करके मछलियों को पालने के लिए फॉर्म प्रोग्राम मैंने पेश किया यह एक तरह से पोल्ट्री फॉर्म से मिलता-जुलता प्रोग्राम है।

fishfarms22

मंत्रालय के द्वारा इंजीनियर भेजकर इलाके की समीक्षा की गई मंत्रालय के सेक्रेटरी डॉ अली अल शेख ने काफी प्रोत्साहन दिया मछलियों को पालने के लिए पानी प्रदान करने और जमीन के सूत्रों के होने की समीक्षा की गई निर्धारित समय के अंदर परमिट जारी कर दिया गया।

KAUST CEMSE EE MMH LABS Monitoring Water Quality Is Important To Prevent Fish Deaths

उन्होंने बताया कि अल सरवात पहाड़ी की चोटी पर मछलियों को पालने का पहला प्रोजेक्ट जल कृषि और पर्यावरण मंत्रालय की सहायता से सम्भव हो पाया।

Advertisement