Connect with us

Saudi Arab

देश में आने वाले विदेशियों के लिए क्वारंटाइन सेंटर के नए नियम

Facebook Ad 1200x628 px 69

नगर पालिका और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय हाउसिंग के द्वारा बाहरी देशों से आने वाले वैक्सीनेटेड विदेशी कर्मचारी के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर के लाइसेंस जारी करने की शुरुआत कर दी गई है।

dbe4b85c e64d 4bb3 a542 57fcc8602e41 scaled

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एचपी की रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए निर्देशों के तहत कोरोनावायरस से बचाव के लिए किए जाने वाले सावधानी कदम को देखते हुए 12 देशों से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए जद्दा, दमाम, रियाद और ज़हरान की 25 इमारतों को quarntine करने के लिए लाइसेंस को जारी करना शुरू कर दिया गया है।

Advertisement

photo

मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए किए गए बयान में कहा गया है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में 3 हज़ार 276 लोगों के रहने की गुंजाइश रखी गई है। क्वॉरेंटाइन सेंटर के मानकों के हवाले से ग्रामीण मामलों के मंत्रालय का कहना है कि सेंटर में ताजा हवा का बंदोबस्त होना चाहिए सफाई का खासतौर से ख्याल रखा जाना चाहिए वैक्सिनेटेड कर्मचारियों को यहां पर तैनात किया जाए इमारत का सेंट्रल किचन मौजूद हो जहां पर निर्धारित मानकों के मुताबिक आने को तैयार कराया जा सके।

Resize COVID vaccine arrival 15

निर्धारित क्वारंटाइन सेंटर में सफाई से जुड़े खास कंपनियों से अनुबंध किया जाए जो की इमारत में लगातार बैक्टीरिया और कीड़ा मारने की दवा का स्प्रे करने का इंतेजाम करें।

Advertisement