Connect with us

Saudi Arab

सऊदी मेडिकल टीम को कोरोना शोध में अहम भागीदारी

Facebook Ad 1200x628 px 67

वैश्विक महामारी करोना की वजह से मौत की दर में कमी लाने के लिए खून पतला करने वाले कारकों पर अंतरराष्ट्रीय शोध के नतीजे ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित हुए जिसमें किंग सऊद यूनिवर्सिटी मेडिकल से चाहिए क्लिनिकल रिसर्च यूनिट का अहम किरदार रहा है।

biochemical research scientist team working with microscope header

 

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक किंग सऊद यूनिवर्सिटी मेडिकल सिटी के साथ किंग फैसल स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के द्वारा तुलनात्मक वैज्ञानिक अनुसंधान में हिस्सा लिया गया है।

COVID 19 Vaccine

कोरोनावायरस के प्रभाव को कम करने के लिए अस्पतालों में ज्यादातर मरीजों के लिए खून पतला करने वाले प्रतिदिन इस्तेमाल के दवाओं में होने में शामिल के नतीजे पर शोध किया गया है सऊदी अरब में इस शोध के लिए 148 मरीजों को शामिल किया गया है यह तादाद पूरी दुनिया में इस शोध में हिस्सा लेने वाले लोगों में से एक तिहाई को दर्शाती है।

Advertisement

file 20200331 65533 sdjsbr

इसके बाद वाले ग्रुप में हेपरिन की दवा खून जमने की प्रक्रिया को कम करने के लिए इस्तेमाल की गई है। सऊदी शोध टीम के प्रवक्ता डॉ मसूद यूनिवर्सिटी मेडिकल सिटी में धामनियों की सर्जरी के माहिर हैं और सऊदी अरब मेडिकल स्टडी के जनरल सुपरवाइजर का कहना है कि यह शोध कोरोनावायरस की शुरुआत में किए गए सर्वे के नतीजों पर आधारित था।

Advertisement