Connect with us

Saudi Arab

मस्जिद अल हराम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से काम करने वाली दुनिया की पहली सैनिटाइजिंग मशीन

Facebook Ad 1200x628 px 66

हरम शरीफ प्रशासन के प्रवक्ता डॉ अब्दुल रहमान अल सुडैस के द्वारा मस्जिद अल हराम की सैनिटाइजिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से काम करने वाली पहली मशीन का उद्घाटन कर दिया गया है।

27 haram 3

अल अखबारिया की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ अब्दुल रहमान अल सुडैस ने इस मौके पर अपने विचार को जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन का पहला लक्ष्य यह है कि पवित्र मस्जिद की सफाई सैनिटाइजिंग और इसके फर्श को सुखा रखने के सिलसिले में आधुनिक तरह की टेक्नोलॉजी से फायदा उठाया जाए।

Advertisement

ezgif.com gif maker 36
उन्होंने कहा कि आज हमने सैनिटाइजिंग कि जिस मशीन का उद्घाटन किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से काम करने वाली अपनी तरह की पहली मशीन है उन्होंने कहा कि यह आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है खुदा के कर्म से यह काम अच्छे तरीके से अंजाम दिया गया है और हम इसके बेहद शुक्रगुजार हैं कि जिसमें मस्जिद अल हराम की सैनिटाइजिंग और सफाई के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी से लेश मशीन को प्रदान किया और हमें इतना सहयोग मिल सका है।

27 haram 4

एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ अब्दुल रहमान अल सुडैस के द्वारा बताया गया है कि इस मशीन की यह खासियत है कि यह 4 घंटे लगातार काम कर सकती है। इसमें पानी की गुंजाइश 68 लीटर से ज्यादा बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रति घंटा करीब 2000 वर्ग मीटर से ज्यादा जगह की सफाई कर सकता है और इसे सैनिटाइज करने में प्रभावि साबित होगा।

Advertisement