सऊदी अरब के सरकार के द्वारा सालाना प्रोग्राम के तहत खाना काबा में निर्माण और मरम्मत का काम हर साल की तरह इस साल
भी पूरा कर लिया गया है आपको बता दें कि इस काम की शुरुआत 7 अगस्त को शुरू की गई थी।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुता बिक इस काम को विदेश मंत्रालय और
पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के द्वारा आपसी सहयोग के साथ अंजाम दिया गया है।
विदेश मंत्री मोहम्मद अल जुदान द्वारा बताया गया है कि सऊदी अरब के हरमेन शरीफैन के कस्टोडियन बादशाह सलमान के निर्देशों के आधार पर खाना ए काबा के निर्माण और मरम्मत के काम को अंजाम दिया गया है।
इसके अलावा सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान इन सबकी बाकायदा निगरानी करते रहें हैं।
सऊदी अरब के वित्त मंत्री के द्वारा बताया गया है कि सभी सरकारी संस्थानों के द्वारा निर्धारित किए गए
समय पर इन सभी कामों को पूरा कराने में भरपूर सहयोग दिया गया है जिसके लिए वह सभी के शुक्रगुजार हैं।
वित्त मंत्री के द्वारा अपने मंत्रालय के कुछ सीनियर अधिकारियों के साथ मस्जिद अल हराम का दौरा करके खाना ए काबा के हवाले से पूरे किए गए काम का निरीक्षण किया गया है।