सऊदी अरब के रिसर्च एंड मीडिया ग्रुप एस आर एम जी के द्वारा वित्तीय वर्ष की पहली छमाही के दौरान मुनाफे में 62 प्रतिशत मुनाफा होने का ऐलान किया गया है।
अरब न्यूज़ के साथ 30 से ज्यादा मीडिया और प्रकाशन की कंपनियों के मालिक एस आर एम जी कंपनी की तरफ से
सऊदी स्टॉक एक्सचेंज में इकट्ठा कराई जाने वाली रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान वित्तीय वर्ष के पहले 6 महीने इसे 226 मिलियन रियाल का मुनाफा मिला है
जो कि साल 2020 की पहली छमाही के दौरान 140 मिलियन रियाल ही था।
पिछले महीने सऊदी अरब मीडिया ग्रुप के द्वारा कुछ अहम बदलाव के आधार पर नई रणनीति का ऐलान किया गया था
जिसमें प्रसारण प्लेटफार्म को विस्तृत व्यापक बनाया गया अंतरराष्ट्रीय भागीदारी और पांच अहम कारोबारी मार्केट में स्ट्रैटेजिक निवेश पर किया जाएगा।
एसआरएमजी के इससे पहले भी ब्लूंबर्ग और “दी इंडिपेंडेंट” के साथ कई प्रमुख एजेंसियों के साथ कामयाबी साझेदारी चल रही है।
एसआरएमजी अपने नए लीडरशिप टीम का नेतृत्व करने में डिजिटल और सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए से अपने उपयोगकर्ताओं तक
और क्षेत्रीय गुणवत्तापूर्ण पूर्ण सामग्री पहुंचाने पर ज्यादा ध्यान देगी और इसके साथ ही अपने केबल और सैटेलाइट की पहुंच को स्थिर बना देगी।