पाकिस्तान के राजदूत लेफ्टिनेंट जनरल बिलाल अकबर के द्वारा विचार व्यक्त करते हुए कहा गया है कि सऊदी अरब में चीनी वै’क्सिन साइनोफॉर्म की हज के बाद मंजूरी दे दी जाएगी
इस बात की पूरी उम्मीद की जा रही है जबकि पीआईएएफ फ्लाइट की बहाली करने की उम्मीद भी इसी महीने में की जा रही है।
पाकिस्तान के राजदूत के द्वारा गुरुवार को दूतावास में कमेटी के साथ फेसबुक लाइव सेशन किया गया है
जिसमें उन्होंने दूतावास की प्रदर्शन से आगाह करने के साथ-साथ बहुत सारे सवालों के जवाब भी दिए।
उन्होंने बताया कि चीनी वै’क्सीन को मंजूरी देने के सिलसिले में पिछले 2 महीने से कोशिश की जा रही थी और सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ संपर्क किए जा रहे थे
पहले चरण में सऊदी अधिकारियों की दो टीमों के द्वारा बीजिंग जाकर साइनोफॉर्म,साइनोवीक की मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं का जायजा लिया गया था
अब सऊदी अरब की टीम खाड़ी देशों में चीन की तैयार की हुई वैक्सी’न की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई का जायजा लेंगी।
उन्होंने बताया कि सऊदी अरब में चीन के दूतावास के सहयोग के साथ सऊदी अधिकारी इस हफ्ते मनामा और शारजाह में साइनोफॉर्म और सायनोवीक की मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं का जायजा लेने के लिए जा रहे हैं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा पहले ही इमरजेंसी आधार पर चीन की वै’क्सीन की मंजूरी दी जा चुकी है।