Connect with us

Saudi Arab

सऊदी करेगा चीन से उनकी खास वै’क्सि’न के लिए सिफारिश, साथ ही इसी महीने खोली जायँगी फ़्लाइट

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 04T152922.562

पाकिस्तान के राजदूत लेफ्टिनेंट जनरल बिलाल अकबर के द्वारा विचार व्यक्त करते हुए कहा गया है कि सऊदी अरब में चीनी वै’क्सिन साइनोफॉर्म की हज के बाद मंजूरी दे दी जाएगी

इस बात की पूरी उम्मीद की जा रही है जबकि पीआईएएफ फ्लाइट की बहाली करने की उम्मीद भी इसी महीने में की जा रही है।

Advertisement

पाकिस्तान के राजदूत के द्वारा गुरुवार को दूतावास में कमेटी के साथ फेसबुक लाइव सेशन किया गया है

जिसमें उन्होंने दूतावास की प्रदर्शन से आगाह करने के साथ-साथ बहुत सारे सवालों के जवाब भी दिए।

1122956 1974651226

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि चीनी वै’क्सीन को मंजूरी देने के सिलसिले में पिछले 2 महीने से कोशिश की जा रही थी और सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ संपर्क किए जा रहे थे

picccc

पहले चरण में सऊदी अधिकारियों की दो टीमों के द्वारा बीजिंग जाकर साइनोफॉर्म,साइनोवीक की मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं का जायजा लिया गया था

1158041 1480952799

अब सऊदी अरब की टीम खाड़ी देशों में चीन की तैयार की हुई वैक्सी’न की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई का जायजा लेंगी।

Advertisement

 

उन्होंने बताया कि सऊदी अरब में चीन के दूतावास के सहयोग के साथ सऊदी अधिकारी इस हफ्ते मनामा और शारजाह में साइनोफॉर्म और सायनोवीक की मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं का जायजा लेने के लिए जा रहे हैं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा पहले ही इमरजेंसी आधार पर चीन की वै’क्सीन की मंजूरी दी जा चुकी है।

Advertisement